मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Akshay Kumar starrer Mission Raniganj Box Office Collection day 3
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 9 अक्टूबर 2023 (13:07 IST)

बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' का तीसरा दिन?

Mission Raniganj The Great Bharat Rescue
Mission Raniganj Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' को क्रिटिक्स और दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है। रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल के जीवन पर आधारित इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा अहम किरदार में हैं।
 
'मिशन रानीगंज' के साथ तापसी पन्नू की 'थैंक्यू फॉर कमिंग' और राजवीर देओल की 'दोनों' भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। हालांकि इन दोनों फिल्मों की तुलना में ‍'मिशन रानीगंज' अच्छा कलेक्शन कर रही हैं। अक्षय की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। 
 
फिल्म ने पहले दिन 2.8 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। दूसरे दिन इस फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला और इसने 4.70 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। रविवार को 'मिशन रानीगंज' के कलेक्शन में और उछाल देखने को मिला।
 
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 'मिशन रानीगंज' ने तीसरे दिन 4.85 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 12.15 करोड़ रुपए हो गया है। 
 
बता दें कि 'मिशन रानीगंज' रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल के जीवन पर आधारित है। उन्होंने 1989 में कोयला खदान में फंसे 65 मजदूरों की जान बचाई थी। इसके बाद जसवंत गिल कैप्सूल गिल के नाम से फेमस हो गए थे। इस फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
भूमि पेडनेकर ने की 'थैंक यू फॉर कमिंग' को लेकर बात, बोलीं- गर्व है कि हमने...