सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Akshay Kumar movie Samrat Prithviraj decline 81 percent on second weekend at box office
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 जून 2022 (14:13 IST)

अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, कलेक्शन में जबरदस्त गिरावट

अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से बॉलीवुड को बहुत उम्मीद थी, लेकिन दस दिनों में यह फिल्म महज 62.30 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई।

Samrat Prithviraj
सम्राट पृथ्वीराज 2022 में रिलीज होने वाली उन फिल्मों से थी जिनसे बॉलीवुड को बहुत ज्यादा उम्मीद थी। माना जा रहा था कि अक्षय कुमार की यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा देगी। बड़ा बजट, अक्षय कुमार जैसा सितारा, यशराज फिल्म्स जैसा बैनर, लेकिन कुछ काम नहीं आया और दर्शकों ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया। इससे बॉलीवुड को जबरदस्त धक्का पहुंचा है क्योंकि फिल्म बुरी तरह से असफल रह है। 
 
अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत ही खराब थी जिससे यह फिल्म कभी भी उबर नहीं पाई। दूसरे वीकेंड में फिल्म के कलेक्शन पहले वीकेंड की तुलना में 81 प्रतिशत नीचे आ गए। 
 
दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने शुक्रवार 1.50 करोड़ रुपये, शनिवार को 2.50 करोड़ रुपये और रविवार को 3.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दस दिनों का कुल कलेक्शन 62.30 करोड़ रुपये हुआ है। 
 
'सम्राट पृथ्वीराज' दूसरे वीकेंड के कलेक्शन से ज्यादा तो 'भूल भुलैया 2' के कलेक्शन है जो चौथे सप्ताह में चल रही है। 
ये भी पढ़ें
दोस्त, पत्नी, साली और कार के गाने : यह ठहाकेदार चुटकुला आपका दिमाग लगा देगा ठिकाने