सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shraddha Kapoor brother Siddhant was among the six people, allegedly found to have consumed drugs
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 जून 2022 (11:51 IST)

शक्ति कपूर का बेटा सिद्धांत कपूर ड्रग्स टेस्ट में पाया गया पॉजिटिव, ड्रग्स लेने का आरोप

शक्ति कपूर का बेटा और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का भाई सिद्धांत कपूर ड्रग्स टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। इस पर शक्ति कपूर का कहना है ऐसा हो ही नहीं सकता।

Siddhant Kapoor
फिल्म अभिनेता सिद्धांत कपूर को बंगलुरु पुलिस ने पकड़ा है और पुलिस का कहना है कि सिद्धांत कपूर का ड्रग टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। 12 जून को बंगलुरु स्थित पार्क होटल के पब में सिद्धांत को बतौर डीजे आमंत्रित किया गया था। 
 
इस पार्टी पर पुलिस ने छापा मारा और 35 व्यक्तियों का मेडिकल टेस्ट किया गया, जिसमें से 6 पॉजिटिव पाए गए। इनमें से एक शक्ति कपूर का बेटा सिद्धांत को भी बताया गया है। 
 
शक्ति कपूर ने ईटी टाइम्स से बात करते हुए कहा कि मैं केवल एक ही चीज कह सकता हूं कि ऐसा संभव नहीं है। उधर बंगलुरु पुलिस का कहना है कि जो लोग कथित तौर पर ड्रग लेने के दोषी हैं उनमें सिद्धांत कपूर भी है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इन्होंने होटल में आने के पूर्व ड्रग ली या फिर होटल की पार्टी में ही ड्रग ली है।
 
सिद्धांत कपूर को शूटआउट एट वडाला, चेहरे, अगली जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। इन फिल्मों में सिद्धांत अपने अभिनय से खास प्रभावित नहीं कर पाए। 
ये भी पढ़ें
एक यादगार एक्सीडेंट : कमाल का जोक है हंसा हंसा कर थका देगा