मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar loses weight for sooryavanshi and bachchan pandey without follow diet
Written By

बिना कोई डाइट फॉलो किए इन दो फिल्मों के लिए अक्षय कुमार ने घटाया अपना वजन

बिना कोई डाइट फॉलो किए इन दो फिल्मों के लिए अक्षय कुमार ने घटाया अपना वजन - akshay kumar loses weight for sooryavanshi and bachchan pandey without follow diet
अक्षय कुमार को बॉलीवुड का सबसे फिट एक्टर माना जाता है। वह खुद को फिट करने के लिए खूब वर्कआउट करते हैं और अपनी डाइट का खास ध्यान रखते हैं। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन मंगल' के प्रमोशन में जिी हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।


इसके अलावा अक्षय की दूसरी फिल्म 'बच्चन पांडे' का लुक भी सामने आ चुके है। वह रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग भी कर रहे है। 50 की उम्र पार अक्षय इन-दोनों ही फिल्मों में न सिर्फ एक्शन करते दिखेंगे। बल्कि उन्होंने फिल्म के लिए खासा वजन भी घटाया है।
 
एक इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने कहा, 'मैंने सूर्यवंशी और बच्चन पांडे फिल्म के लिए अपना वजन कम किया है। मैंने करीब पांच से छह किलो वजन घटाया है। मैंने नैचुरल तरीके से वजन कम किया है।'

इस दौरान अक्षय से किसी खास डाइट को फॉलो करने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा, मैं डाइट नहीं करता। मैं बस एक्सरसाइज करना बढ़ा देता हूं। मैं हर कुछ स्वाभाविक ढंग से करता हूं। अगर आपको लगता है कि मैं कम खाने लगा हूं तो आप गलत हैं।
 
अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल की बात करें तो इस फिल्म में वह एक साइंटिस्ट का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में उनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, तापसी पन्नू भी अहम नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के सीजन 2 में अपने ग्लैमर का तड़का लगाएंगी शिबानी दांडेकर