• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Leaked VDO, Rajinikanth, 2.0
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 अगस्त 2018 (12:33 IST)

रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का वीडियो हुआ लीक, मच गई खलबली

2.0
रजनीकांत और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म '2.0' पर पहले से ही कई मुसीबतें छाई हुई हैं। अब मुसीबत और बढ़ गई है। हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक वीडियो लीक हो गया है जिससे खलबली मच गई है। 
 
एक यूजर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें सांग मेकिंग के बारे में बात की गई है। इस पर 'बीबीसी' का लोगो भी लगा हुआ है मानो बीबीसी की टीम ने इसे शूट किया हो। 
 
फुटेज में एमी जैक्सन के बारे में होस्ट बाते कर रहा है कि कैसे वे भारत में सफल एक्ट्रेस बनीं। वीडियो में एमी जैक्सन के डांस मूव भी दिख रहे हैं। आखिर में रजनीकांत भी वीडियो में दिखाई देते हैं। अक्षय कुमार इसमें नजर नहीं आए। 
 
यह वीडियो कैसे आया? क्या सचमुच बीबीसी ने इसे शूट किया है? जैसे प्रश्नों का फिलहाल जवाब नहीं मिला है। लेकिन इस वीडियो के सामने आने से निश्चित रूप से 2.0 की टीम चिंतित हो गई होगी। 
 
 
 
शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म 2.0 इस वर्ष 29 नवंबर को प्रदर्शित होगी। वीएफएक्स के कारण फिल्म की रिलीज लगातार टलती जा रही है। 
ये भी पढ़ें
इस लड़की के साथ देर रात पार्टी कर रहे थे अक्षय कुमार और सैफ अली खान के बेटे