रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Box Office, Gold
Written By

अक्षय कुमार की गोल्ड का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा वीकेंड

अक्षय कुमार
आप जब यह खबर पढ़ रहे होंगे तक तक अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' सौ करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी होगी। फिल्म के दूसरे वीकेंड में शुक्रवार और शनिवार को कलेक्शन भले ही कम रहे हो, लेकिन रविवार को रक्षाबंधन का लाभ फिल्म को मिला। 
 
फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर शुक्रवार को 1.85 करोड़ रुपये, शनिवार को 3.10 करोड़ रुपये और रविवार को 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह दूसरे वीकेंड पर यह फिल्म 11.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही। 
फिल्म अब तक 99 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। जिस तरह से फिल्म ने शुरुआत की थी उसे देख लगा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी। 150 करोड़ तक के आंकड़े की बात होने लगी थी, लेकिन अब फिल्म का लाइफ टाइम बिजनेस 120 करोड़ के आसपास ही सिमट जाएगा। 
ये भी पढ़ें
हैप्पी फिर भाग जाएगी का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड