शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgns bholaa world television premiere on zee cinema on 27 august
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 25 अगस्त 2023 (15:30 IST)

अजय देवगन की 'भोला' का होने जा रहा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, इस दिन जी सिनेमा पर होगी टेलीकास्ट

अजय देवगन की 'भोला' का होने जा रहा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, इस दिन जी सिनेमा पर होगी टेलीकास्ट | ajay devgns bholaa world television premiere on zee cinema on 27 august
Bholaa World Television Premiere: अजय देवगन की फिल्म 'भोला' को बड़े पर्दे पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म में अजय का रौद्र रूप दषखने को मिला था। वहीं अब यह फिल्म टीवी पर भी दस्तक देने जा रही है। फिल्म भोला की वर्ल्ड टेलीविजयन प्रीमियर की डेट सामने आ गई है।
 
भोला का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर जी सिनेमा पर 27 अगस्त को रात 8 बजे होगा। अजय देवगन ने बताया, भोला एक भव्य एक्शन फिल्म है, जिसमें गहरे जज़्बात हैं। एक डायरेक्टर और एक एक्टर, दोनों ही रूप में भोला बनाना मेरे लिए एक दिलकश सफर रहा। 
 
अजय देवगन ने कहा, मैं हमेशा नई-नई फिल्म निर्माण तकनीक पेश करने की कोशिश करता हूं, जिनमें से ज्यादातर भोला के एक्शन दृश्यों में इस्तेमाल की गई हैं। इस फिल्म में एक बाप-बेटी का दिल छू लेने वाला रिश्ता यकीनन बहुत-से लोगों से जुड़ जाएगा। अब मुझे उसे पल का इंतजार है, जब दर्शक टेलीविजन पर यह फिल्म देखेंगे और भोला की दुनिया में गहरे उतर जाएंगे।
 
बता दें कि 'भोला' का निर्देशन खुद अजय देवगन ने किया है। इस फिल्म में अजय के साथ तब्बू, अमाला पॉल, संजय मिश्रा, मकरंद देशपांडे, दीपिक डोबरियाल और श्रीधर दुबे अहम किरदार में हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'हर चेहरे के पीछे होता है मकसद', फिल्म 'जवान' से सामने आए शाहरुख खान के पांच धमाकेदार लुक्स