अजय देवगन ने कहा- मैं सैफ के घर गया, उसको मारा और टांग तोड़ दी
हाल ही में फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर रिलीज हुआ है और इस फिल्म में अजय भी छोटी-सी भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने अपने प्रिय दोस्त रोहित शेट्टी की खातिर यह भूमिका की है। वे सिंघम के रूप में नजर आएंगे।
ट्रेलर रिलीज के अवसर पर अजय देवगन भी नजर आए। उन्हें उनकी पिछली फिल्म तान्हाजी द अनसंग वॉरियर की कामयाबी की बधाई भी दी गई। यह अजय के करियर की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी।
इस फिल्म में अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान लीड रोल में हैं। कहा जा रहा है कि इन दिनों सैफ से अजय बहुत नाराज हैं। उन्होंने कुछ ऐसी बात कह दी जो अजय को पसंद नहीं आई।
यही सवाल जब अजय से पूछा गया तो उन्होंने कहा- बहुत नाराज़ था, उसके घर गया, उसको मैंने बहुत मारा, टांगें तोड़ दी उसकी, आजकल चल भी नहीं पा रहा है। ये सब जो खबरें आपको मिलती हैं पता नहीं कहां से मिलती हैं, तो इसके बारे में मैं क्या कहूं? ऐसा कुछ नहीं है।'
जाहिर सी बात है कि अजय ने साफ-साफ कह दिया कि ये महज अफवाहें हैं और सैफ से उनके संबंध मधुर हैं।