• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. agneepath remake completed 7 years of release hrithik roshan shared special post on instagram
Written By

'अग्नि‍पथ' ने पूरे किए 7 साल, रितिक रोशन ने शेयर की फिल्म से जुड़ीं यादें

'अग्नि‍पथ' ने पूरे किए 7 साल, रितिक रोशन ने शेयर की फिल्म से जुड़ीं यादें - agneepath remake completed 7 years of release hrithik roshan shared special post on instagram
बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन की हिट फिल्मों में से एक अग्निपथ ने 7 साल पूरे कर लिए है। अमिताभ बच्चन इस फिल्म के रीमेक में रितिक रोशन ने लीड रोल निभाया था। यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके किरदार को बहुत पसंद की किया गया था। अग्निपथ के 7 साल पूरे होने पर रितिक रोशन ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर की है। 
 
वीडियो में रितिक हरिवंश राय बच्चन की कविता पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कविता के नाम पर साल 1990 में फिल्म बनी थी, जिसमें अमिताभ ने लीड रोल निभाया था। 
 
वीडियो के साथ रितिक ने कैप्शन में लिखा, फिल्म अग्निपथ मेरे लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं थी। शायद ही कोई स्क्रिप्ट आती है, जिसमें अभिनेता को सब कुछ जोखिम में डाल दिया जाए। जिसमें उसकी हड्डियां भी शामिल हैं। उस दौरान मैं ऐसे ही रोल की तलाश कर रहा था। वरना उस दौरान मैं किसी आलसी शख्स से कम नहीं था।
 
रितिक थे इस फिल्म के रीमेक के खिलाफ
रितिक ने आगे लिखा, मैं स्पेन में जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के लिए शूटिंग कर रहा था, तब करण जौहर ने मेरे पास करण मल्होत्रा ​​को स्क्रिप्ट पढ़ाने के लिए भेता। मैं उस दौरान इस महान फिल्म के रीमेक को बनाने के सख्त खिलाफ था। जब मैंने कहानी सुनी तो मैं अपने आपको इस फिल्म से जुड़ने के लिए मना नहीं कर पाया। बाकी अब तो इतिहास गवाह है। मुझे आज भी वो कविता पढ़ते हुए मजा आता है।
 
रितिक ने सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ-साथ फिल्म से जूड़े फोटो भी शेयर किए हैं। रितिक जल्द ही सुपर 30 में नजर आने वाले है। इस फिल्म में वे बिहार की कोचिंग इंस्टिट्यूट सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के किरदार में नजर आएंगे।