बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. after shahrukh khan and aamir khan akshay kumar akshay kumar rejected rakesh sharma biopic saare jahan se achcha
Written By

राकेश शर्मा की बायोपिक को नहीं मिल पा रहा है लीड एक्टर, अब इस हीरो ने भी किया फिल्म करने से मना!

आमिर खान और शाहरुख खान के बाद अक्षय कुमार ने भी राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म सारे जहां से अच्छा करने से मना कर दिया है

राकेश शर्मा की बायोपिक को नहीं मिल पा रहा है लीड एक्टर, अब इस हीरो ने भी किया फिल्म करने से मना! - after shahrukh khan and aamir khan akshay kumar akshay kumar rejected rakesh sharma biopic saare jahan se achcha
भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म 'जारे जहां से अच्छा' पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर के बैनर में बनने वाली इस फिल्म को लीड एक्टर ही नहीं मिल पा रहा है।


सबसे पहले इस फिल्म के लिए आमिर खान का नाम सामने आ रहा था लेकिन आमिर ने अपने दूसरे प्रोजेक्टस के चलते ये फिल्म करने के मना कर दिया। इसके बाद शाहरुख खान की इस फिल्म में एंट्री हुई। लेकिन शाहरुख ने ज़ीरो के फ्लॉप होते ही यह फिल्म छोड़कर फरहान अख्तर की डॉन 3 को अपनी डेट्स दे दी। शाहरुख का मनना है कि उनके डूबते करियर को उनकी सुपरहिट सीरिज की तीसरी फिल्म डॉन 3 ही बचा सकती है।

पिछले दिनों कार्तिक आर्यन, राजकुमार राव और विक्की कौशल को इस फिल्म के लिए अप्रोच किए जाने की खबरें थी। लेकिन कार्तिक आर्यन ने खुद बयाज जारी कर बताया था कि उन्हें यह फिल्म अभी तक ऑफर नहीं की गई ह और वे किसी भी ऐसी स्पेस फिल्म का हिस्सा नहीं है।

अक्षय ने भी किया इंकार
अब खबर आ रही है कि अक्षय कुमार को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है लेकिन उन्होंने  बिना समय गंवाए ही फिल्म से किनारा कर लिया।  अक्षय कुमार के पास इस समय एक से बढ़कर एक फिल्में हैं और वो मेकर्स का वक्त खराब नहीं करना चाहते थे। फिल्म के निर्माता जल्द से जल्द अपनी इस फिल्म को शुरू करना चाहते हैं, लेकिन अक्षय कुमार के पास 2019 में कोई डेट्स ही खाली नहीं है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार पहले से ही आर. बाल्कि की फिल्म ‘मिशन मंगल’ कर रहे हैं, जो कि एक स्पेस फिल्म है। अक्षय नहीं चाहते है कि एक के बाद एक उनकी दो स्पेस फिल्में रिलीज हों, जो कि तकरीबन एक जैसे ही विषय पर आधारित हैं। अब देखना होता की सारे जहां से अच्छा के मेकर्स की लीड हीरो की तलाश कब खत्म होती है।