गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. abhishek bachchan reveals scared of mom jaya bachchan not aishwarya rai bachchan
Written By

अभिषेक बच्चन का खुलासा, मां या पत्नी किससे लगता है डर?

अभिषेक बच्चन का खुलासा, मां या पत्नी किससे लगता है डर? - abhishek bachchan reveals scared of mom jaya bachchan not aishwarya rai bachchan
टीवी के पॉपुलर शो कॉफी विद करण में करण जौहर बॉलीवुड सेलेब्रिटी से दिलचस्प खुलासे कराते रहते हैं। हाल ही इस शो में क्रिकेटर हार्दिक पांड़्या और केएल राहुल विवादित बयान देकर फंस गए थे। जिसके बाद बीसीसीआृ ने उनको दो मैंचों के लिए निलंबित कर दिया। 
 
अब इस शो के अगले एपिसोड में अभिषेक बच्चन और उनकी बहन श्वेता बच्चन कई राज शेयर करते नजर आने वाले हैं। इस अपकमिंग एपिसोड का टीजर रिलीज हो चुका हैं। जिसमें करण जौहर, अभिषेक बच्चन से सवाल करते हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा डर किससे लगता है, मां या फिर वाइफ? 
 
करण का सवाल सुनकर अभि‍षेक जवाब देते हैं कि उन्हें मां जया बच्चन से डर लगता है। लेकिन इस बीच श्‍वेता बच्चन कहती हैं अभिषेक को सबसे ज्यादा डर अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन से लगता है। श्वेता का जवाब सुनने के बाद अभिषेक उन्हें रोकते हुए कहते हैं, करण ने रैपिड फायर राउंड मेरे साथ शुरू किया है तो जवाब मेरा ही माना जाएगा।
 
शो का टीजर देखकर ऐसा लगता है की शो का ये एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। शो में बच्चन परिवार और कई दिलचस्प बातें फैंस के साथ शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। 
 
अभिषेक बच्‍चन जल्‍द ही पत्‍नी ऐश्‍वर्या के साथ फिल्‍म ‘गुलाब जामुन’ में नजर आएंगे। 8 साल बाद बॉलीवुड के टॉप कपल ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन इस फिल्म से बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
लाल शर्ट-हरी शर्ट : पति-पत्नी का यह चुटकुला बहुत देर तक हंसाएगा आपको