सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. abhinav kohli shared screenshot of personal chat with shweta tiwari
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 जून 2020 (17:24 IST)

अभिनव कोहली ने शेयर किया श्वेता तिवारी के साथ पर्सनल चैट का स्क्रीनशॉट, एक्ट्रेस ने कही यह बात

अभिनव कोहली ने शेयर किया श्वेता तिवारी के साथ पर्सनल चैट का स्क्रीनशॉट, एक्ट्रेस ने कही यह बात - abhinav kohli shared screenshot of personal chat with shweta tiwari
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते दिनों श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। हाल ही में अभिनव ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह और श्वेता अलग नहीं हुए हैं और दोनों अभी साथ रहते हैं।
 
अब अभिनव ने श्वेता के साथ अपनी बातचीत का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह चैट 12 अप्रैल की है। इसमें अभिनव कहते हैं, कल फिर से मुझे जाना ही पड़ेगा, फूड प्रॉसेसर का वॉरंटी कार्ड कहीं गिर गया। श्वेता फिर मैसेज करती हैं, कैसे हुआ? और दूसरा मैसेज करती हैं लवू(पलक तिवारी) को भी जाना है। अभिनव कहते हैं, हां लवू को भी कल ले चलेंगे। श्वेता फिर लिखती हैं, कल पेट्रोल भी भराना है मेरी कार में, जिसपर अभिनव लिखते हैं, हां वो भी काम है।
 
इसके अलावा अभिनव ने श्वेता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मैंने आज कुछ खबरें पढ़ीं। श्वेता तिवारी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। उन्होंने मेरे खिलाफ एक भी घरेलू हिंसा का केस दर्ज नहीं किया था और न ही मैंने उनकी बेटी से पिछले 12 सालों में गलत बात की है। 11 अगस्त 2019 को श्वेता ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी और इस शिकायत के बारे में डीसीपी साहब ने उसी दिन बताया था, जिस दिन यह इंटरनेट पर आई।
 
वहीं, श्वेता तिवारी ने एक्स-हसबैंड अभिनव कोहली संग रहने वाली खबर को खारिज किया है। उन्होंने कहा, मैं अभिनव के साथ नहीं रह रही हूं। आजकल कोई कुछ भी बोल देता है, वो छप जाता है और इससे पता चलता है कि लोग कितना झूठ बोलते हैं।
 
ये भी पढ़ें
शुरू हुई 'बिग बॉस 14' की तैयारी, फॉर्महाउस पर प्रोमो शूट करेंगे सलमान खान!