सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut become hairstyles for sister rangoli chandel
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 जून 2020 (15:34 IST)

रंगोली चंदेल की हेयर स्टाइलिस्ट बनीं कंगना रनौट, तस्वीरें वायरल

रंगोली चंदेल की हेयर स्टाइलिस्ट बनीं कंगना रनौट, तस्वीरें वायरल - kangana ranaut become hairstyles for sister rangoli chandel
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट इन‍ दिनों अपने मनाली स्थित घर पर परिवार के साथ समय बिता रही हैं। इस बीच कंगना रनौट और उनकी बहन रंगोली चंदेल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें अदाकारा अपनी बहन रंगोली की हेयर स्टाइलिस्ट बन उनके बाल काटती दिखाई दे रही हैं।

 
इस तस्वीरों को रंगोली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा 'इस समय मुझे एक हेयर स्टाइलिस्ट की सख्त जरूरत थी, लेकिन अब कंगना रनौट ने मेरे बाल काट दिए।'
 
रंगोली चंदेल ने आगे लिखा ‘मैं जब मुंबई में होती हूं तो वहीं पर अपने बाल कटवाती हूं और उसको कलर करती हूं। लेकिन इस कठिन समय में मेरी छोटी बहन ने मेरी परेशानी सुलझा दी। कंगना ने मुझे नए हेयर कट के साथ नया लुक दिया हैं। आप क्या सोचते हो इस हेयर कट के बारे में।'
 
बात दें, कंगना रनौट और उनकी बड़ी बहन रंगोली चंदेल हमेशा से एक अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। रंगोली अभिनेत्री कंगना की बहन होने के साथ-साथ उनकी मैनेजर भी है। जब कंगना अपने काम में व्यस्त होती है तो रंगोली चंदेल उनका बाकी काम संभालती हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौट हाल ही में फिल्म 'अपराजित आयोध्या' को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा ऐलान किया है। इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन की जिम्मेदारी कंगना खुद संभालने वाली हैं। इसके अलावा वह जल्द ही फिल्म थलाइवी में नजर आने वाली हैं।
 
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण कर रहीं वीकेंड की तैयारी, सिल्वर फेस मास्क लगाए आई नजर