सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bigg boss 14 salman khan can be shoot first promo from formhouse
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 जून 2020 (17:39 IST)

शुरू हुई 'बिग बॉस 14' की तैयारी, फॉर्महाउस पर प्रोमो शूट करेंगे सलमान खान!

शुरू हुई 'बिग बॉस 14' की तैयारी, फॉर्महाउस पर प्रोमो शूट करेंगे सलमान खान! - bigg boss 14 salman khan can be shoot first promo from formhouse
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 14 की तैयारी शुरू हो गई है। दरअसल, जब से टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू करने का ऐलान हुआ है, तभी से मेकर्स इस शो के नए सीजन की तैयारियों में जुट गए हैं। खबर है कि सलमान अपने पनवेल फार्महाउस पर ही बिग बॉस 14 का प्रोमो शूट करने वाले हैं।

 
खबरों के मुताबिक, सलमान लगातार 'बिग बॉस' के मेकर्स से बात कर रहे हैं। तमाम कॉन्‍सेप्‍ट पर बात चल रही है। साथ ही इस बात पर भी गौर किया जा रहा है कि यदि कोरोना का खतरा जारी रहा तो शो में किस तरह की सावधानियां बरती जाएंगी। 
बताया जा रहा है कि शो मेकर्स और सलमान इस बात पर सहमत हैं कि संक्रमण के खतरे के मद्देनजर शो को कुछ महीनों के लिए पोस्‍टपोन किया जा सकता है। 
 
बता दें कि 'बिग बॉस' शो में 300 से ज्‍यादा क्रू मेंबर्स रात-दिन काम करते हैं। इनमें कैमरापर्सन से लेकर टेक्‍न‍िशियंस भी शामिल हैं। शो से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि 'बिग बॉस 14' की घोषणा जून में ही होनी थी। लेकिन अब जब अमिताभ बच्‍चन भी 'कौन बनेगा करोड़पति' की शूटिंग घर से कर रहे हैं तो संभव है‍ कि सलमान भी पनवेल फार्महाउस से ही ऐसा कुछ करें। 
 
ये भी पढ़ें
बाहुबली एक्ट्रेस राम्या कृष्णन की कार से 104 शराब की बोतलें जब्त