• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ABCD 2, Box Office, Varun Dhawan, Shraddha Kapoor
Written By

एबीसीडी 2 का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

एबीसीडी 2
एबीसीडी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल की है। वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अभिनीत यह फिल्म वर्ष 2015 में पहले वीकेंड में सर्वाधिक व्यवसाय करने वाली फिल्म बन गई है। 
 
 
फिल्म ने पहले दिन 14.30 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 14.51 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 16.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले वीकेंड का कुल व्यवसाय होता है 45.32 करोड़ रुपये। 
 
60 करोड़ की लागत से तैयार यह फिल्म लगभग 2300 स्क्रीन्स में रिलीज हुई है। मुंबई में भारी बारिश और रमजान का महीना होने के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 
मुंबई, पुणे, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्धान और मध्य प्रदेश में फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। युवाओं के साथ-साथ बच्चों में भी फिल्म को लेकर खासा क्रेज है और वे माता-पिता के साथ फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंच रहे हैं। फिल्म के थ्री-डी इफेक्ट्स लाजवाब है और यह फिल्म विज्युअल ट्रीट है। शायद फिल्म सौ करोड़ के आंकड़े तक पहुंच जाए।