रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir khans 29 year old film dil hai ki manta nahin to get a sequel, bhushan kumar to start work after lockdown
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (15:23 IST)

आमिर खान की 29 साल पुरानी इस फिल्म का बनेगा सीक्वल, लॉकडाउन खत्म होते ही शुरू होगा काम!

आमिर खान की 29 साल पुरानी इस फिल्म का बनेगा सीक्वल, लॉकडाउन खत्म होते ही शुरू होगा काम! - Aamir khans 29 year old film dil hai ki manta nahin to get a sequel, bhushan kumar to start work after lockdown
कोरोना वायरस के कारण जहां एक तरफ बॉलीवुड में फिल्मों की शूटिंग बंद है, वहां दूसरी तरफ कई फिल्ममेकर्स और प्रोडक्शन हाउस अपने आगामी प्रोजेक्ट्स की तैयारी घर बैठकर डिजीटल रूप से कर रहे हैं। टी-सीरिज प्रमुख भूषण कुमार भी अपने पिता गुलशन कुमार की विरासत को अपने आगामी प्रोजेक्ट्स में आगे ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भूषण इन दिनों ‘आशिकी 2’ और ‘दिल है कि मानता नहीं’ के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि ‘आशिकी’ और ‘दिल है कि मानता नहीं’ बेहतरीन फ्रेंचाइजी है जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है। अपने जमाने में दोनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुईं हैं। अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाना बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी है।

रिपोर्ट की मानें तो मौजूदा हालात सामान्य होने के बाद इन दोनों फिल्मों पर काम शुरू होगा।

ऑरिजनल ‘आशिकी’ में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की जोड़ी नजर आई थी, जबकि 2013 में बने इसके सीक्वल में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे।
 

बॉलीवुड में काफी समय से चर्चा है कि मोहित सूरी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट को लेकर ‘आशिकी 3’ बना सकते हैं। हालांकि, इसी साल के शुरुआत में मोहित सूरी ने कहा था कि सिद्धार्थ मल्होत्रा उनके दोस्त हैं, लेकिन अभी फिल्म की कास्ट कन्फर्म नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें
राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड पत्रलेखा ने शेयर की हॉट बिकिनी तस्वीर, लिखा- समंदर को मिस कर रही हूं