गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aamir khan will show us way on google maps promotion of thugs of hindostan
Written By

अब गूगल मैप पर आमिर खान के साथ कीजिए अपना सफर

अब गूगल मैप पर आमिर खान के साथ कीजिए अपना सफर - aamir khan will show us way on google maps promotion of thugs of hindostan
आमिर खान उर्फ फिरंगी आपकी ड्राइव में आपका साथी बन कर रास्ता बताने के लिए तैयार हैं। भारत मे ऐसा पहली बार होगा जब फिल्म का एक पात्र आपको गूगल मैप पर नज़र आएगा। "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" के फिरंगी मल्लाह गूगल मैप के उपयोगकर्ताओं को भारतीय सड़कों पर नेविगेट करने में मदद करते हुए नज़र आएंगे!
 
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की टीम ने गूगल मैप के साथ एक अनोखी योजना के लिए हाथ मिलाया है जो फिल्म की मार्केटिंग के लिए बेंचमार्क स्थापित कर देगा। इस योजना के तहत, यात्री अपने एंड्रॉइड या आईओएस स्मार्टफोन पर फ़िरंगी के साथ ड्राइव करने का विकल्प चुन सकेंगे।
 
मजेदार बात यह है कि इस पूरे सफर में उपयोगकर्ता को आमिर फिल्म से उनके पालतू गधे की सवारी करते हुए दिखाई देंगे। गूगल और वाईआरएफ ने उपयोगकर्ता को एप पर एक अद्वितीय अनुभव देने के लिए फिल्म से फ़िरंगी के आकर्षक और प्रसिद्ध डायलॉग जैसे "1-2-3 quick march” इत्यादि भी शामिल किए हैं।  
 
गूगल मैप्स की प्रोडक्ट मैनेजर नेहा वाइकर ने साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्म के साथ सहयोग के बारे में बात करते हुए कहा, "भारत में पहली बार, हम सभी के स्मार्टफोन पर विशिष्ट अनुभव लाने के लिए हम वास्तव में उत्सुक हैं। देशवासी दीवाली और ठग्स ऑफ हिंदुस्तान देखने के लिए बस चंद दिनों की दूरी पर है, ऐसे में हम उनके ड्राइविंग सफर को ओर अधिक मज़ेदार बनाना चाहते थे। हम फिल्म की सफलता की कामना करते हैं।"
 
"ठग्स ऑफ हिंदुस्तान एक बहुत ही खास फिल्म है। वाईआरएफ के रूप में, हम इस फ़िल्म के साथ बहुत सी चीज़ें पहली बार कर रहे है। इस फ़िल्म के साथ भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहली बार एक साथ स्क्रीन साझा करते हुए नज़र आएंगे। 
 
हमें पता था कि कोई भी अन्य मार्केटिंग प्लान इस योजना को मात नहीं दे सकता था। हमें इस फिल्म को बढ़ावा देने के लिए अद्वितीय आइडिया सोचने की ज़रूरत थी और गूगल मैप के साथ हमें एक परफेक्ट साथी मिल गया। 
 
गूगल मैप्स अब भारत में एक घरेलू नाम है और इसका व्यापक रूप से हमारे दैनिक जीवन में यात्रा करने के लिए उपयोग किया जाता है।  'फ़िरंगी' को इस यात्रा का हिस्सा बनाने के लिए गूगल मैप के साथ काम कर के हमें मज़ा आया, हमें विश्वास है कि लोग इस अनुभव और  निश्चित रूप से फिल्म को पसंद करेंगे", यश राज फिल्म्स के मनन मेहता ने कहा।
 
मेगा एक्शन फ़िल्म "ठग्स ऑफ हिंदुस्तान" 8 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रारिलीज होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री को पैसा कमाना सिखाया