मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 2.0, Rajinikanth, Akshay Kumar, Shankar, Release Date
Written By

450 करोड़ रु. की फिल्म को झटका... 3-डी में नहीं होगी रिलीज!

450 करोड़ रु. की फिल्म को झटका... 3-डी में नहीं होगी रिलीज! - 2.0, Rajinikanth, Akshay Kumar, Shankar, Release Date
रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर साइंस फिक्शन फिल्म 2.0 की रिलीज डेट्स अब तक तय नहीं हुई हैं। वीएफएक्स का काम चल रहा है इसलिए लगातार फिल्म की रिलीज आगे बढ़ती जा रही है। 
 
फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन खबर के मुताबिक डायरेक्टर शंकर ने फिल्म को आगे बढ़ा दिया था। अब सूत्र ने बताया कि 2.0 अब लगता है अगस्त में रिलीज़ होगी। यह निर्भर करता है कि 3 डी फॉर्मेट फिल्म के लिए कैसे काम करता है। 
 
दरअसल जिस अमेरिकी कंपनी को फिल्म का 3डी प्रोसेसिंग का काम दिया गया था, वो फिर से उस काम को पूरा करने वाली थी। पूरा पोस्ट-प्रोडक्शन का काम दोबारा होना था। इसका मतलब अब इसमें और समय लग सकता है क्योंकि यह इतनी बड़ी फिल्म है और इसके पूरे 3डी काम को करना वाकई मुश्किल है।  
 
यह भी हो सकता है कि कि 2.0 के 3डी फॉर्मेट में ज़्यादा समय लगेगा तो फिल्म को सामान्य 2डी फॉर्मेट में ही जारी कर दिया जाएगा। इसका बजट बहुत ज़्यादा हो चुका है और फिल्म को और आगे बढ़ाना नुकसान का काम हो जाएगा।