• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

सलमान खान को फिर होने लगा दर्द!

सलमान खान
WD


स्वास्थ्य संबंधी परेशानी ने सलमान खान को फिर एक बार घे‍र लिया है। कहा जा रहा है कि उनके जबड़ों का दर्द एक बार फिर लौट आया है। गौरतलब है‍ कि पिछले वर्ष अगस्त में सलमान ने ट्राइजेनिमल न्यूरल्जिया नामक बीमारी के कारण यूएस में सर्जरी कराई थी। सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने कहा था कि भविष्य में एक और सर्जरी की जरुरत पड़ सकती है।

सूत्रों के मुताबिक सलमान को क्यूबा में ‘एक था टाइगर’ की शूटिंग के दौरान दर्द हुआ है और वे जबड़े में गांठ जैसा महसूस कर रहे हैं। हालांकि सलमान का कहना है कि यह सामान्य दर्द है और घबराने की कोई बात नहीं है।