1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

शाहिद-सोनम का ‘मौसम’ में लिप-लॉक सीन

मौसम

’मौसम’ के बारे में ताजा खबर ये है कि इस फिल्म में एक खूबसूरत-सा सीन शाहिद कपूर और सोनम कपूर के बीच फिल्माया गया है जिसमें वे लिप-लॉक करते नजर आएंगे।

PR


फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि सोनम पहले तो इस सीन के लिए तैयार नहीं थीं, लेकिन बाद में वे मान गई। वैसे भी उनका पूरा करियर अब ‘मौसम’ की कामयाबी पर ही निर्भर है।

‘मौसम’ के निर्देशक हैं पंकज कपूर जो फिल्म के हीरो शाहिद कपूर के डैडी हैं। उन्हीं ने यह दृश्य फिल्माया और पापा के सामने सोनम को किस करने में शाहिद बिलकुल भी नहीं शरमाएं।