विक्की डोनर और हेट स्टोरी की धीमी शुरुआत
विक्की डोनर और हेट स्टोरी में बड़े सितारे नहीं हैं इसलिए ये उम्मीद करना बेमानी है कि पहले दिन और पहले शो में दर्शक इसे देखने के लिए टूट पड़ेंगे। ये ऐसी फिल्में हैं जिनकी लोग पहले रिपोर्ट लेते हैं फिर मन बनाते हैं कि देखना है या नहीं। 20
अप्रैल को रिलीज हुई दोनों फिल्मों के सुबह के शो में कम दर्शक नजर आएं। जहां मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने वाले दर्शकों का रुझान विक्की डोनर के प्रति था तो सिंगल स्क्रीन में फिल्म का मजा लेने वाले दर्शकों ने ‘हेट स्टोरी’ को प्राथमिकता दी।