बिल्कुल अलग है ‘1920-एविल रिटर्न्सन’ : आफताब
अभिनेता आफताब शिवदासानी ने कहा है कि वह ‘1920 एविल रिटर्न्स ’ में अपने अभिनय से खुश हैं। यह 2008 में बनी फिल्म ‘1920’ का सीक्वल है। उन्होंने कहा है कि वह इस फिल्म में अपने अभिनय के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे और उन्होंने इसका सारा निर्णय दर्शकों पर छोड़ दिया है।आफताब ने कहा, ‘‘इस फिल्म का किरदार मेरी पुरानी फिल्मों से पूरी तरह अलग है। मैंने इस किरदार को जीवंत बनाने के लिए बहुत मेहनत की है। ’’ आफताब इससे पहले भट्ट प्रोडक्शंस की फिल्म ‘कसूर’ और ‘आवारा पागल दीवाना’ में अभिनय कर चुके हैं। आफताब ने बताया फिल्म के निर्देशक भूषण पटेल ने उनके किरदार को बखूबी निखारा है। यह फिल्म जून 2012 में रिलीज होने की उम्मीद है।(भाषा)