• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
  6. नए लुक के साथ मेघना नायडू की वापसी
Written By समय ताम्रकर

नए लुक के साथ मेघना नायडू की वापसी

मेघना नायडू
PR

‘कलियों का चमन गर्ल’ मेघना नायडू पिछले कुछ दिनों से चर्चा में नहीं हैं। न उनकी कोई उल्लेखनीय फिल्म आई और न ही उनके किसी वीडियो एलबम ने धूम मचाई, लेकिन अब मेघना अपनी शानदार वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कुछ बड़े बैनर्स की फिल्में साइन की हैं। साथ ही अपने लुक में भी उन्होंने परिवर्तन किया है, जिससे वे और ज्यादा सुंदर नजर आने लगी हैं।

मेघना से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘मैंने जानबूझकर एक छोटा-सा ब्रेक लिया था और चर्चाओं से दूर हो गई थी। मुझे जो समय मिला उसका मैंने पूरा फायदा उठाया। अपने लुक पर ध्यान दिया और साथ ही अच्छे प्रोजेक्ट्‍स का इंतजार किया।‘

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए मेघना कहती हैं ‘मुझे इसका लाभ मिला। अब मैं अच्छे बैनर्स की फिल्में कर रही हूँ, जिनमें मेरी भूमिकाएँ भी सशक्त हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरे नए लुक को भी पसंद करेंगे।‘