1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

नंदना मान जाएंगी!

नंदना सेन
WD


अभिनेत्री नंदना सेन और निर्माता मधु मैंटेना के बीच लंबे समय से रोमांस चल रहा है। इन दिनों वे फ्रांस में रोमांटिक हॉलीडे मना रहे हैं। मधु अब नंदना से शादी करना चाहते हैं और उन्होंने प्रपोज भी कर दिया है। यह बात और है कि नंदना ने अब तक जवाब नहीं दिया।

मधु का कहना है कि वे अपनी कोशिश तब तक जारी रखेंगे जब तक नंदना मान नहीं जाती। वे नंदना को रोजाना प्रपोज करते हैं और उनका कहना है कि वे उसी दिन शादी कर लेंगे जिस दिन नंदना हां कह देंगी।