गुरुवार, 31 जुलाई 2025
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By WD

दीपिका पादुकोण लूट रही हैं मजे

बॉलीवुड
इन दिनों अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का करियर ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर जा रहा है। काफी कम समय में उनका नाम सफल अभिनेत्रियों में गिना जाने लगा है। आजकल दीपिका बेहद व्यस्त चल रही हैं। उनके पास कुछ देर का ब्रेक लेने के लिए भी समय उपलब्ध नहीं है।
PR
PR

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका इन दिनों फिल्म ‘चैन्नई एक्सप्रेस’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के प्रोमो भी रिलीज किए जा चुके हैं। दीपिका ने बताया कि वे पिछले 6 महीनों से बहुत व्यस्त चल रही हैं और अगले 4 माह भी स्थिति कुछ ऎसी ही रहने वाली है। अपनी व्यस्तता को एंजॉय कर रही दीपिका ने कहा कि मैं कोई शिकायत नहीं कर रही हूं बल्कि इन दिनों के मजे ले रही हूं।

दीपिका को एक के बाद एक अच्छी फिल्में मिल रही हैं। इसका श्रेय उन्होंने अपनी किस्मत को दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे अच्छी फिल्में मिल रही हैं। मैं अपने आप में भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। खबरों में है कि दीपिका संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘राम लीला’ में भी नजर आने वाली हैं।