शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. गोल्ड को लेकर उत्साहित हैं मौनी रॉय
Written By
Last Modified: रविवार, 11 फ़रवरी 2018 (18:33 IST)

गोल्ड को लेकर उत्साहित हैं मौनी रॉय

Moni Roy
टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री और नागिन फेम मौनी रॉय अपनी आने वाली फिल्म गोल्ड को लेकर बेहद उत्साहित हैं। मौनी रॉय, अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड में नज़र आने वाली हैं। मौनी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। वे गोल्ड को लेकर काफी उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह के सब्जेक्ट उत्साहित करते हैं। मौनी राय ने कहा कि नागिन भी एक अलग तरह का शो था। इसलिए उन्होंने शो को हां कहा था। अब फिल्म उनके लिए बेहद खास है। चूंकि इससे वे बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। उन्होंने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं काफी नर्वस भी हूं। मैंने अब तक अपना काम नहीं देखा है कि फिल्म में मैंने क्या एक्टिंग की है।

मौनी रॉय ने कहा कि अभी फिल्म की डबिंग शुरू नहीं हुई है, इसलिए मैं बहुत अधिक फिल्म के बारे में रिविल नहीं कर सकती हूं। लेकिन हां, बस मैं इतना ही कहना चाहूंगी कि मैं फिल्म में बंगाली महिला का किरदार निभा रही हूं। इसके अलावा मैं चाहूंगी कि लोग खुद जाकर यह फिल्म देखें।
ये भी पढ़ें
प्राण के बारे में 40 रोचक जानकारियां