• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By WD

कौन है बिपाशा का नया प्रेमी

बिपाशा बसु
बिपाशा बसु के रोमांस की खबरें इन दिनों चर्चा में हैं। बिपाशा पुराने प्रेमियों से मिली बेवफाई से उबरकर इन दिनों अपने नए प्रे‍मी के साथ प्यार की कसमें खा रही हैं। कौन है वो जो बिपाशा की तन्हाई को दूर करने की कोशिश कर रहा है।

PR

अगर खबरों की मानें तो हरमन बावेजा इन ‍दिनों बिपाशा के साथ अपनी नजदीकियां बढ़ा रहे हैं। हरमन बावेजा भी इन दिनों फुर्सत में हैं। उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस कमाल नहीं दिखा सकी हैं। बिपाशा और हरमन को पार्टियों, फैशन शो में साथ-साथ देखा जा रहा है।

हालांकि बिपाशा ने इन खबरों को निराधार बताया है। दूसरी ओर शमिता शेट्टी का नाम हरमन के साथ जोड़ा जा रहा है। बिपाशा के करीबी दोस्तों का कहना है कि बिपाशा ने यह इशारा किया है कि हरमन उनकी ‍'जिंदगी का हिस्सा' हैं। यह भी हो सकता है कि जॉन और डिनो से चोट खाने के बाद बिपाशा फूंक-फूंककर कदम बढ़ा रही हों। अब इन दोनों के क्या चल रहा है यह तो वे दोनों ही बता सकते हैं, लेकिन इतना जरूर है कि धुआं वहीं उठता है जहां आग लगती है।