रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. सिने-मेल
Written By समय ताम्रकर

सिने-मेल (27 जुलाई 2007)

सिने-मेल (27 जुलाई 2007) -
WDWD
प्रिय पाठको,
वेबदुनिया के बॉलीवुड सेक्शन में नित नई, मनोरंजक, आकर्षक, दिलचस्प और चटपटी सचित्र जानकारियाँ देने की हमारी कोशिश रहती है। इन्हें पढ़कर आपको कैसा लगता है, हम जानना चाहते हैं।

आपकी बॉलीवुड संबंधी प्रतिक्रिया और सुझाव हम ‘सिने-मेल’ में प्रकाशित करेंगे। हमें इंतजार है आपके ई-मेल का

‘सुरक्षित जमीन की तलाश में फिल्मी सितारे’ पढ़कर मुझे लगता है कि आज के कलाकार समझदार व्यापारी हो गए हैं। वे समय और पैसे की कीमत जानते हैं। इसमें कोई बुराई नहीं है।
- गोबिंद शर्मा ([email protected])

मुझे आपकी फिल्म समीक्षाएँ बेहद पसंद आती हैं। मेरा सुझाव है कि आप समीक्षा के साथ फिल्म को उसकी गुणवत्ता के हिसाब से रेटिंग भी दिया करें। इससे हम फिल्म देखे या न देखे यह निर्णय करने में आसानी होगी।
- शंभू कुमार ([email protected])

‘कब बड़ा होगा पृथ्वीराज’ पढ़ा। मेरा भी मानना है कि बाल पृथ्वीराज को कोई नहीं बदलना चाहता है। यह एक लोकप्रिय धारावाहिक है और बाल पृथ्वीराज के रूप में रजत ने बहुत अच्छा काम किया है। मेरी जानकारी के अनुसार रजत इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा देने वाला है।
- गुणोधर ([email protected])

मैं आने वाली फिल्मों की जानकारी पढ़ता हूँ। मेरा सुझाव है कि आप फिल्म के प्रदर्शन की तिथि भी दिया करें।
- गगन राठौर, दमन ([email protected])

‘सलमान और उनकी प्रेमिकाएँ’ आलेख मुझे बेहद पसंद आया। सलमान और कैटरीना की जोड़ी बेहद जमती है। हमारी तरफ से दोनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।
- दिलीप पटेल ([email protected])
- रवि अग्रवाल ([email protected])
- नृसिंह चरण ओझा ([email protected])

इसमें कोई शक नहीं है कि ‘पार्टनर’ इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित होगी। यह फिल्म देखने लायक है। इसमें सभी कलाकारों ने उम्दा अभिनय किया है।
- पंकज अग्रवाल ([email protected])
- विवेक शर्मा ([email protected])

‘कैश’ की कहानी पढ़कर लग रहा है कि यह फिल्म अच्छी होगी। मुझे इसके प्रदर्शित होने का इंतजार है।
- अर्जुन चतुर्वेदी, इन्दौर ([email protected])
- जयचंद्र कुशवाह ([email protected])

सलमान दिसम्बर में शादी करने वाले हैं। मेरा उनको सुझाव है कि वे दिसम्बर से पहले शादी करें ताकि दीपावली पर कैटरीना के साथ पटाखे चला सकें
- रामदास ([email protected] )