बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. Namish Taneja, Vidya, Teachers Day, TV Serial Vidya, Entertainment
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 सितम्बर 2019 (14:06 IST)

विद्या सीरियल के नमिश तनेजा बता रहे हैं अपना फेवरेट टीचर

Namish Taneja
नमिश तनेजा जल्दी ही सीरियल विद्या में दिखाई देंगे। अपनी पढ़ाई और टीचर्स को लेकर नमिश ने वेबदुनिया से बातचीत की। वे एक टीचर के बेटे हैं इसलिए टीचर्स को लेकर उनके दिल में खास सम्मान है।

वे इस बात के खिलाफ हैं कि बिज़नेस करने वाले अपने बच्चों को ज्यादा नहीं पढ़ाते हैं। उनका मानना है कि पढ़ाई कर ये बच्चे बिजनेस को और ज्यादा आगे ले जाएंगे। एक बार टीचर से उनको मार भी पड़ी थी। क्यों? जानने के लिए देखिए यह वीडियो इंटरव्यू। 
ये भी पढ़ें
सीरियल Viद्या के बारे में Vaquar Shaikh