शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. Bhushan Kumar, Udit Narayan, Sonu Nigam

सोनू निगम या उदित नारायण की मार्केट में डिमांड ही नहीं है तो मैं क्या करूं : भूषण कुमार

सोनू निगम या उदित नारायण की मार्केट में डिमांड ही नहीं है तो मैं क्या करूं : भूषण कुमार - Bhushan Kumar, Udit Narayan, Sonu Nigam
'आजकल गानों का रीमिक्स नहीं होता है और आजकल गानों को रीक्रिएट किया जाता है। दोनों में बहुत अंतर है। रीमिक्स में आप पुराने गाने को लेकर नई बीट्स डालते हैं। ये कुछ सालों पहले बहुत प्रचलन में था लेकिन अब रीक्रिएशन का जमाना है। इसमें हम पुराने प्रचलित से हिट गाने को लेते हैं और उसमें कुछ नयापन डाल देते हैं।'
 
टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'फन्ने खान' के प्रमोशन में लगे हुए हैं। उन्होंने 'वेबदुनिया' संवाददाता रूना आशीष को बताया कि रीक्रिएट करना नया गाना बनाने से भी ज्यादा टेढ़ी खीर है। नया गाना बनाने में हमें 5 से 7 दिन लग जाते हैं, वहीं रीक्रिएट करने में कभी-कभी 1-1 महीना भी लगा है ताकि नया गाना, पुराने गाने के समान ही मेल खाता हो और सही मिश्रण बने।
 
भूषण बताते हैं कि 'सत्यमेव जयते' फिल्म के 'दिलबर...' गाने को ही ले लीजिए। चार्ट पर इतना ऊपर चल रहा है कि हम तो देखते ही रह गए। यू ट्यूब पर देखिए, पहले 50, फिर 100, फिर 150 मिलियन दर्शक हो गए हैं। कई लोग हैं जिन्हें इस तरह का गाना सुनना पसंद है। हमारी फिल्म थी 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जिसमें हमने एक पुराने गाने 'दिल चोरी साडा हो गया...' को रीक्रिएट किया था। ये काम हनी सिंह से करवाया। यकीन मानिए कि उत्तर भारत को छोड़ दें तो ये गाना किसी ने सुना ही नहीं था। इस गाने की वजह से नए श्रोता जुड़ गए।
 
आजकल सोनू निगम या उदित से गाने न गवाने का कोई खास कारण?
मैं अपने लिए गाने नहीं बनवा रहा हूं, अगर मार्केट में इनकी डिमांड ही नहीं है तो मैं क्या करूं? आज के समय में लोग 5 साल पुराने गायक-गायिका जैसे सोनू, उदित और अलका याग्निक के गाने पसंद तो करते हैं लेकिन वे हिट नहीं होते हैं। अब 'दिलबर...' में हम अलकाजी की आवाज को भी इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन जो रिस्पॉन्स हमें नेहा कक्कड़ या हमारी नई सिंगर ध्वनि भानुशाली की आवाज में मिला, वो शायद अलकाजी की आवाज में नहीं मिलता। आज की पीढ़ी को नई आवाज चाहिए, जो हमें देनी होगी।
 
तो कोई एलबम लाने की तैयारी?
आजकल एलबम नहीं, सिंगल्स का जमाना है। लोग एक गाना सुनते हैं और वही पसंदीदा बन जाता है।
 
कई पुराने सिंगर्स नाराज हैं आपसे?
अब कई बार हम पुराने गाने लेकर नए गाने को रीक्रिएट भी करते हैं लेकिन फिर गाने में वो मजा और लोगों का प्यार नहीं मिल पाया, तो फिर नए कलाकार की आवाज में गंवाया गया। कई पुराने सिंगर्स नाराज हैं लेकिन मैं क्या करूं? मैं पब्लिक के लिए काम कर रहा हूं। वो जो मांगे, मुझे वही देना होगा। अब मैं हाथ जोड़कर माफी मांग लेता हूं और इससे ज्यादा क्या कहूं?
 
अब फिल्मों में नया क्या हो रहा है?
टी सीरीज अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी उतर चुका है। जल्द ही 'रेडी 2' सलमान के साथ लेकर आएंगे। बस एक बार बैठकर ढंग से बातें हो जाए, तो बात बन जाएगी। फिर फिल्मिस्तान में हमारी नई फिल्म 'भारत' की भी शूट शुरू हो गई है। 'फन्ने खान' का प्रमोशन तो कर ही रहे हैं।
ये भी पढ़ें
इसलिए फन्ने खान का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने नहीं किया