बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Bajrangi Bhaijaan 30 Interesting Facts
Written By

बजरंगी भाईजान के बारे में 30 रोचक जानकारियां

बजरंगी भाईजान के बारे में 30 रोचक जानकारियां - Bajrangi Bhaijaan 30 Interesting Facts
1. सलमान खान ने बजरंगी भाईजान की स्क्रिप्ट सुनने के कुछ सेकंड बाद ही फिल्म के लिए हां कर दी थी। 
2. फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के साथ सलमान खान पहली बार निर्माता बने हैं और उन्होंने अपनी फिल्म के लिए करीना कपूर को चुना।
3. सलमान फिल्म में बजरंग बली के भक्त हैं और लोग उन्हें भाईजान कहकर पुकारते हैं, इसके बावजूद कि फिल्म में उनका किरदार एक हिन्दु लड़के का है। करीना के मुताबिक इस फिल्म में सलमान का भावनात्मक पहलू उभरकर आया है। काफी समय बाद उन्होंने भावना प्रधान फिल्म की है। 
4. अदनान सामी के द्वारा गाई गई कव्वाली सलमान का फिल्म में पसंदीदा गाना है। 


 
 

5. फिल्म के निर्देशक कबीर खान के अनुसार फिल्म के असली हीरो सलमान नहीं बल्कि फिल्म की कहानी है। 
6.फिल्म की कहानी के अनुसार सलमान भगवान बजरंग बली के बड़े भक्त हैं और एक पाकिस्तानी बच्ची को उसके घर पहुंचाने जैसा खतरनाक काम हाथ में ले लेते हैं। फिल्म में उनका नाम पवन कुमार चतुर्वेदी है। 
7. फिल्म में 6 वर्षीय पाकिस्तानी लड़की मुन्नी गूंगी है। जिसे पवन (सलमान) पाकिस्तान में उसके घर पहुंचाना चाहते हैं। 
8. 6 वर्षीय बच्ची के लिए बाल कलाकार की तलाश जोरों पर थी और सलमान के अनुसार एक समय ऐसा आया जब सभी को यह लगने लगा कि अगर कोई सही बच्ची नहीं मिलती है तो निर्देशक कबीर खान के बेटी को ही इस रोल के लिए चुन लिया जाएगा। 

9. आखिरकार पांच हजार लड़कियों के बीच हर्षाली मल्होत्रा को चुना गया। फिल्म के निर्देशक कबीर खान के अनुसार सलमान और हर्षाली के बीच फिल्म में जबरदस्त केमिस्ट्री है जो फिल्म देखने पर साफ नजर आएगी। 
10. फिल्म में मुन्नी का किरदार निभा रही लड़की हर्षाली मल्होत्रा कक्षा दो की छात्रा हैं और इसके पहले कुछ विज्ञापनों और टीवी सीरियल 'लौट आओ त्रिशा', 'जोधा अकबर' और 'कबूल है' में नजर आ चुकी हैं। 
11. हर्षाली का आत्मविश्वास देख सलमान दंग रह गए जब उनसे पहली मुलाकात पर ही हर्षाली ने कहा मुझे अपने जैसा सुपरस्टार बना दीजिए। 
12. हर्षाली को हिंसा देखकर डर लगता है और इसलिए फिल्म में ऐसे दृश्यों के समय अतिरिक्त सावधानी रखी गई थी। 

13. फिल्म की शुटिंग दिल्ली, राजस्थान और कश्मीर में हुई है। 
14. फिल्म की कश्मीर में शुटिंग को लेकर काफी चर्चा हो रही है। यह सलमान के करियर की पहली ऐसी फिल्म है जिसकी शुटिंग कश्मीर में हुई  है। 
15. फिल्म की शुटिंग कश्मीर के ऐसे हिस्सों में की गई है जहां पहले कभी किसी फिल्म की शुटिंग नहीं की गई। सलमान की फिल्म को देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ भी जोड़ा जा रहा है।  
16. फिल्म की कश्मीर में शुटिंग को लेकर सलमान सबसे अधिक खुश हैं और उन्हें लगता है कि हमारे देश में ही फिल्मों की शुटिंग की जा सकती है। 

17. सलमान के अनुसार कश्मीर स्वर्ग जितना खूबसूरत है। इससे पहले कारगिल युद्ध के दौरान सिर्फ एक रात के लिए वह कश्मीर जा चुके हैं।  सलमान कहते हैं स्विट्जरलैंड के बदले कश्मीर में शूट करना वे पसंद करेंगे। 
18. सलमान को कश्मीर इतना पसंद आया है कि वह वहां आलू की खेती करना चाहते हैं।
19. ऐसा दूसरी बार हो रहा है कि सलमान की फिल्म में इंडो-पाक थीम चुनी गई है। इसके पहले निर्देशक कबीर खान साथ उनकी फिल्म 'एक था टाइगर' में वह भारतीय इंटेलीजेंट एजेंसी 'रॉ' के एंजेट के तौर पर नजर आए थे। 
20. सलमान के अनुसार फिल्म भारत-पाक को विषय लेकर जरूर बनी है परंतु यह अपने पड़ोसी से प्यार करो भावना को बढ़ावा देती है। 

21. सलमान कहते हैं कि न तो हमारे देश में और न ही पड़ोसी देश में आपस में नफरत होनी चाहिए। 
22. फिल्म के टाइटल को लेकर करीना कहती हैं कि यह बिल्कुल सही है क्योंकि सलमान फिल्म में बजरंग बली के भक्त हैं। 
23. सलमान अपने किरदार के बारे में कहते हैं कि पवन में ऐसी खूबियां हैं जो वे असली जीवन में उतारना चाहते हैं। 
24. निर्देशक कबीर खान का पसंदीदा संवाद है, "हम बजरंग बली के भक्त हैं। ... मर जाएंगे पर झूठ नहीं बोलेंगे।" 

25. फिल्म के टीजर रिलीज होने के बाद कहा जा रहा था कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी नाखुश थे। टीजर में जहां सिर्फ सलमान को प्राथमिकता दी गई थी वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी का भी काफी अच्छा रोल होने के बावजूद केवल दस सेकंड के लिए दिखाया गया है। बाद में नवाजुद्दीन ने इन बातों का खंडन किया।
26. करीना फिल्म में एक ब्राह्मण लडकी रसिका की भूमिका में हैं जो एक सिंपल लड़की है। पाकिस्तानी बच्ची मुन्नी को उसके घर वापस भेजने में रसिका पवन यानी सलमान की मदद करती है। 
27. करीना फिल्म में एक शिक्षिका हैं जो चांदनी चौक में रहती हैं। 
28. बजरंगी भाईजान में एक कमर्शियल हिट होने के सारे तत्व मौजूद हैं। सलमान की अन्य सफल फिल्मों की तरह यह फिल्म बहुत अधिक एक्शन और कॉमेडी के सही मिश्रण के अलावा एक भावनात्मक कहानी पर आधारित है। 

29. अपने किरदार के विषय में सलमान कहते है कि उनके अनुसार असली हीरो वही है जो सामान्य होने के बावजूद असामान्य काम करने निकल पड़ता है बिना अंजाम की परवाह किए। 
30.  फिल्म को लेकर दिए अपने बयान में सलमान ने कहा है कि ऐसे लोग जो फिल्म में नफरत देखना चाहते हैं फिल्म देखने न जाएं।