मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. Honda Activa 125 priced from Rs 78,920; now OBD-2 compliant
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 मार्च 2023 (18:22 IST)

Activa-125 : आ गई होंडा की अपडेटेड एक्टिवा-125, छोटी-सी चाबी में कई कमाल के फीचर्स, कीमत भी काफी कम

Which is better activa 125 or activa 6G
Honda Activa 125 : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज नए ओबीडी2 अनुपालन के अनुरूप नया एक्टिवा 125 लॉन्च कर दिया। इसकी दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 78920 रुपए है। स्कूटर का टॉप-एंड वेरिएंट एक स्मार्ट चाबी के साथ आता है जो स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट सेफ, स्मार्ट अनलॉक और स्मार्ट स्टार्ट जैसे कई फंक्शन के साथ आता है।

पार्किंग में स्कूटर को खोजने के लिए स्मार्ट चाबी का इस्तेमाल किया जा सकता है। जब आंसर बैक बटन दबाया जाता है और स्कूटर 10 मीटर की सीमा के भीतर होता है तो टर्न इंडिकेटर दो बार ब्लिंक करता है।
 
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि एच-स्मार्ट वेरिएन्ट से युक्त ओबीडी 2 वाला एक्टिवा 125 लॉच किया गया है। इस नए मॉडल में आधुनिक तकनीक के द्वारा सुनिश्चित किया है कि ग्राहकों नए नियमों के अनुसार राइड का सहज
एवं निर्बाध अनुभव पा सकें।
 
नया ओबीडी2 कम्प्लायन्ट एक्टिवा 125 होंडा के भरोसेमंद 125 सीसी पीजीएम एफआई इंजन के साथ आता है, जो एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर से युक्त है। परिष्कृत, सटीक एवं संवेदनशील एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर भारत को विश्वस्तरीय मानकों के समकक्ष लेकर आती है। 
 
यह इंजन के लिए परफोर्मेन्स एक्सेलरेटर टेक्नोलॉजी प्रभावी कम्बशन को अधिकतम और फ्रिक्शन को कम कर एनर्जी आउटपुट को अनुकूलित करती है तथा साइलेन्ट स्टार्ट के साथ इंजन को पर्यावरण के अनुकूल बनाती है।
 
एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर इंजन को बिना झटके के स्टार्ट करता है। इसमें एक ही एसी जनरेटर का उपयोग करेंट जनरेट करने और राइडिंग के दौरान बैटरी को चार्ज करने के लिए किया जाता है। इसे पारम्परिक स्टार्टर मोटर की ज़रूरत नहीं होती, इस प्रकार गियर बदलते समय कोई शोर नहीं होता। 
 
दो मैकेनिकल फीचर्स के साथ इंजन बड़ी आसानी से स्टार्ट हो जाता है- पहला हल्के खुले एक्ज़हॉस्ट वॉल्व (कम्प्रेशन स्ट्रोक की शुरूआत में) के साथ डीकम्प्रेशन का प्रभावी उपयोग और इसके बाद स्विंग बैक फीचर जो इंजन को हल्के से उल्टी दिशा में रोटेट करता है, जिससे पिस्टन ‘रनिंग स्टार्ट’ लेता है, और कम पावर से भी इंजन को स्टार्ट करना आसान हो जाता है। 
स्टार्ट सोलेनॉयड ऑटोमेटिक चोक सिस्टम की तरह काम करता है यह एयर फ्यूल मिक्सचर के साथ सुनिश्चित करता है कि किसी भी समय एक ही बार में इंजन आसानी से स्टार्ट हो जाए।
 
प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (पीजीएम-एफआई) विशेष इंजन डेटा और 6 इंटेलीजेन्ट सेंसर्स से मिले फीडबैक के आधार पर सिलिंडर में सही मात्रा में ईंधन को इंजेक्ट करता है। जिससे पूरी राईड के दौरान स्मूद और लिनियर पावर आउटपुट मिलता है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
weather update : फरवरी में गर्मी ने तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड, अप्रैल-मई के लिए चेतावनी, आखिर क्या है भारत में बढ़ती तपन की वजह?