मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2020
  3. बिहार विधानसभा चुनाव 2020
  4. Aishwarya to contest election against Tejpratap
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 सितम्बर 2020 (11:59 IST)

लालू पुत्र तेजप्रताप यादव के खिलाफ चुनाव में उतर सकती हैं पत्नी ऐश्वर्या

Tejpratap Yadav
जब से लालू यादव जेल गए हैं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक-एक कर कई बड़े नेता पार्टी छोड़ गए। विवाद के बाद बहू ऐश्वर्या ने भी घर छोड़ दिया। अब खबर है कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में ऐश्वर्या पति तेजप्रताप यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर सकती हैं। 
 
मीडिया रिपोर्ट्‍स के मुताबिक बिहार के मंत्री और ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने संकेत दिए हैं कि ऐश्वर्या विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। इतना ही नहीं यदि वे अपने पति तेजप्रताप के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहेंगी तो भी वे उसके लिए स्वतंत्र हैं। 
 
लालू यादव के समधी और राजद सरकार में मंत्री रहे चंद्रिका राय ने कहा कि मैं बेटी ऐश्वर्या को चुनाव लड़ने से नहीं रोकूंगा। वह अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है और वे हर हाल में उसका सपोर्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं बेटी को चुनाव लड़ने से नहीं रोकूंगा। 
 
बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री दारोगा राय के बेटे और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की राजनीतिक पारी की शुरुआत 1985 में कांग्रेस से हुई थी, लेकिन बाद में वे लालू की पार्टी राजद में शामिल हो गए थे। हाल ही में चंद्रिका राय ने राजद छोड़कर जदयू का दामन थाम लिया है। तब उन्होंने राजद पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया था।