सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Tips For Sticky Hair In Rainy Season
Written By

बरसात में होती है बालों में चिपचिपाहट, जानें 5 उपाय

बरसात में होती है बालों में चिपचिपाहट, जानें 5 उपाय - Tips For Sticky Hair In Rainy Season
बरसात के दिनों में अक्सर बालों में चिपचिपाहट की समस्या सामने आती है। नमी और उमस के कारण पैदा होने वाली यह समस्या परेशान कर देती है। खासतौर पर तैलीय बालों में तो और भी ज्यादा चिपचिपाहट होती है । हम बता रहे हैं, ऐसे ही तैलीय बालों के लिए कुछ खास उपाय जिन्हें आजमाकर आप बालों की देखभाल और बेहतर तरीके से कर सकते हैं - 
 
1 बरसात के मौसम में तैलीय ग्र‍ंथि‍यां ज्यादा सक्रिय होती हैं, जिसके कारण सीबम के सिर की त्वचा पर जमने से बाल चिपचिपे हो जाते हैं । ऐसे में सिर की सफाई पर विशेष ध्यान दें और हर दूसरे दिन शैंपू करते रहें । 
 
2 बालों के लिए माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें । इसके अलावा आप घर पर नींबू के रस को एक मग में लेकर शैंपू करने के बाद बालों में लगाएं । इससे बालों की चमक बनी रहेगी और डेंड्रफ की समस्या नहीं होगी ।
 
3 बालों से अतिरिक्त नमी हटाने के लिए आप बेसन और दही मिलाकर सिर की त्वचा पर लगा सकते हैं।  इससे सिर की त्वचा पर थोड़ी देर मालिश करने के बाद साफ पानी से धो लें। 
4 गुलाबजल को रूई की सहायता से बालों की जड़ों में लगाएं, इससे अतिरिक्त तैलीयता कम होगी। इसके अलावा 3 चम्मच बेसन, 2 चम्मच  आंवला पाउडर, एक चम्मच सफेद सिरका और कुछ स्ट्रॉबेरी को पीस कर एक साथ बालों में अच्छी तरह से लगाएं, और कम से कम आधा घंटा रखकर धो लें।
 
5 बालों में शैंपू करने के एक घंटे पहले, अंडे की सफेदी लगा सकते हैं। इसकी गंध से बचने के लिए, अप इसमें थोड़ा-सा नींबू भी मिला सकते हैं। बालों की कंडिशनिंग के लिए यह एक बेहतर विकल्प है।