रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. 5 homemade tips for split end hair
Written By

दोमुंहे बालों की समस्या से निजात पाने के 5 असरदार घरेलू नुस्खे

दोमुंहे बालों की समस्या से निजात पाने के 5 असरदार घरेलू नुस्खे - 5 homemade tips for split end hair
दोमुंहे बाल यानि कि बालों का निचला हिस्सा दो भागों में बंट जाना। इस स्थिति में बाल दिखते तो खराब ही है साथ ही उनकी ग्रोथ भी रोक जाती है। ऐसे में ये बहुत जरूरी हो जाता है कि आप बालों को दोमुंहे होने से बचाए। आइए, जानते हैं ये आप कैसे कर सकते हैं - 
 
1. अंडे का मास्क लगाएं -
 
अंडे में प्रोटीन और फैटी एसिड्स पाए जाते हैं। इनका इस्तेमाल बालों की जड़ों को मजबूत बनाता हैं। वहीं बालों की कंडिशनिंग भी करता है। अंडे की जर्दी को ऑलिव ऑयल में मिलाकर भी लगा सकती हैं।
 
2. बीयर का इस्तेमाल बालों पर करें -
 
बीयर दोमुंहे बालों को कंट्रोल करता है। इसमें प्रोटीन और शुगर होता है जो कि हेयर-फॉलिकल्स को मजबूत बनाता हैं। साथ ही बालों को कंडीशनर तो करता ही है जिससे बालों में चमक आती है।
 
3. केले का बालों पर इस्तेमाल करें -
 
केला भी बालों को नेचुरल तरीके से पोषि‍त कता है। इसमें ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जिसके इस्तेमाल से न तो बाल बीच से टूटेंगे और न ही बेजान होंगे।
 
4. पपीता का बालों पर इस्तेमाल करें -
 
पपीते में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन होता है, जिससे बालों को पोषण मिलता है और वो दोमुंहे नहीं होने पाते हैं। साथ ही पपीते के पेस्ट से बाल जल्दी बढ़ते भी हैं।
 
5 दूध और क्रीम -
 
आधा कप दूध ले कर उसमें 1 चम्‍मच क्रीम मिक्‍स कीजिये और सिर पर लगा लीजिये. इसे 15 मिनट छोड़ने के बाद अच्‍छे से धो लीजिए। 
ये भी पढ़ें
शनि-मंगल से पीड़ित है तो 11 जून को बड़े मंगल के दिन दान करें बेसन के लड्‍डू, पढ़ें सरल विधि