शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. webcam technology home safety
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 जुलाई 2015 (11:43 IST)

ऐसे रखें अपने घर पर हर वक्त नजर

ऐसे रखें अपने घर पर हर वक्त नजर - webcam technology home safety
आप अपने ऑफिस में हों या कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर, अपने घर पर नजर जरूर रखना चाहेंगे।
आपके घर से तस्वीर आपके ऑफिस के कंप्यूटर पर या स्मार्टफोन पर आए और उसे जब चाहें देख सकें तो आपको विश्वास रहेगा कि वहां सब ठीक है। अब आप घर पर ऐसा सिस्टम आसानी से लगा सकते हैं जिससे घर के हर कोने में कैमरे की नजर हो। स्मार्टफोन के जरिए आप ये तस्वीरें देख सकते हैं।
 
आपको घर के कैमरों को कंप्यूटर से कनेक्ट नहीं करना होगा। सिर्फ चंद कैमरे और इंटरनेट कनेक्शन से आपका काम हो जाएगा, बस आपके कैमरे घर के ब्राडबैंड से जुड़े होने चाहिए।
 
गूगल अकाउंट से करें लिंक : घर पर कैमरा लगाने के बाद नेस्टकैम को अपने गूगल अकाउंट से लिंक कर दीजिए। उसके बाद आप जहां भी हो आप ये तस्वीरें देख सकते हैं। अगर आपको इन तस्वीरों की रिकॉर्डिंग चाहिए तो उसके लिए कुछ पैसे हर महीने देने होंगे।
अगर गूगल-नेस्टकैम क्लाउड पर आप रिकॉर्डिंग सुविधा लेते हैं तो आप वीडियो फुटेज क्लाउड से ले सकते हैं।
 
अगर आप चाहें तो बेल्किन नेटकैम एचडी, होम मॉनिटर या सिम्पलीकैम या दूसरी कई कंपनियों में से किसी का प्रॉडक्ट लेने की सोच सकते हैं। अगर आपको एचडी कैमरे की जरूरत नहीं है तो आप वेबकैम से भी काम चला सकते हैं। लेकिन वेबकैम के लिए आपको कंप्यूटर को हमेशा ऑन रखना होगा।
 
पुराना एंड्रॉयड फोन भी कामगर : अगर आपके पास पुराना एंड्रॉयड फोन है जिसका कैमरा ठीक है तो वह भी काम आ सकता है।
 
वेबकैम को यूएसबी पोर्ट से कनेक्ट कर सकते हैं, लेकिन रिकॉर्डिंग के लिए सॉफ्टवेयर खरीदना होगा।
वेबकैम अगर वाई-फाई वाला है तो वो घर के किसी भी हिस्से में हो सकता है और उसे कंप्यूटर से नहीं, घर के ब्राडबैंड से जुड़ा होना चाहिए। ये टेक्नोलॉजी अब इतनी लोकप्रिय है और उसको लगाना इतना आसान है कि आप भी अपने घर के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।