शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. two thousand year old butter found
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 जून 2016 (11:45 IST)

ये मक्खन कोई नया नहीं, सैकड़ों साल पुराना है

ये मक्खन कोई नया नहीं, सैकड़ों साल पुराना है - two thousand year old butter found
- पॉरेग प्रिंडरगैस्ट (बीबीसी न्यूज़बिट रिपोर्टर)
 
आयरलैंड में दलदल में 10 किलो मक्खन का 2000 साल पुराना एक गोला मिला है, जिसे नुमाइश के लिए रखा जाएगा। जैक कॉनवे कीचड़ में खड़े होकर घास की कटाई का काम कर रहे थे, तभी अचानक उन्होंने देखा कि उनके सामने मक्खन का एक विशाल गोला पड़ा है।
इसे आयरलैंड के एम्लो में एक दलदल में पाने के बाद जैक ने स्थानीय म्यूज़ियम से संपर्क किया। उसके बाद म्यूज़ियम ने इस डेरी पदार्थ का विश्लेषण किया। कैवन काउंटी म्यूज़ियम ने जैक को बताया कि बटर के 10 किलो का गोला असल में 2000 साल पुराना है।
 
उजले रंग का यह मक्खन ज़मीन से करीब 12 फूट नीचे पाया गया था सविना का कहना है, 'इसके ज़मीन ने इतने अंदर पाए जाने का मतलब यह हो सकता है कि उस ज़माने में इसे भगवान को चढ़ाने के लिए धर्म या परंपरा के मुताबिक़ यहाँ गाड़ा गया होगा ताकि ज़मीन और जानवर सुरक्षित रहें।'
 
मध्यकाल में आयरलैंड में बहुत सारी चीजों को दलदल में गाड़ा जाता था, क्योंकि ऐसे स्थान पर किसी चीज को सुरक्षित रखने के कई गुण होते थे; मसलन कम तापमान, कम ऑक्सीजन और इस स्थान का एसिडिक गुण।
इस मक्खन को आमतौर पर लकड़ी के बक्से में होना था, लेकिन यह खुले में ही पाया गया।
म्यूजिम मानता है कि मक्खन का खुले में होने का मतलब है कि इसे परंपरा या भगवान को भोग चढ़ाने लिए गाड़ा गया होगा और जिसने भी इसे गाड़ा होगा, उसे दोबारा इसका इस्तेमाल नहीं करना था। लेकिन गाय से जुड़ी कोई भी चीज संपत्ति और प्रतिष्ठा की तरह महत्व रखती थी।
 
सविना का कहना है, 'पहले मक्खन को एक विलासिता की वस्तु माना जाता था. लोग इसे खाने के इरादे से बनाते थे या फिर इसे बेचकर टैक्स या किराया चुकाते थे। इस मक्खन की महक बहुत अच्छी नहीं है यह गाढ़े पनीर की तरह महकता है। आप इसे चखकर देख सकते हैं, लेकिन हम आपको ये सलाह नहीं देंगे।'
 
इस मक्खन को डबलिन के नेशनल म्यूजियम में भेज दिया गया है, जहां कार्बन डेटिंग से इसकी सही उम्र का पता लगाने के बाद इसे आम लोगों की नुमाइश के लिए रखा जाना है।
ये भी पढ़ें
खाने में ये मिक्स न करें