शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. indian_man_wife_question
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 मार्च 2015 (12:13 IST)

...आपकी बीवी क्या करती हैं?

...आपकी बीवी क्या करती हैं? - indian_man_wife_question
- गीता पांडे 
 
कई साल पहले मैं बीबीसी के एक काम से कहीं जा रही थी। मैंने रात की यात्रा के लिए एक ट्रेन पकड़ी और अपनी सीट पर सामान जमा रही थी कि सामने की सीट पर बैठे आदमी ने बातचीत शुरू कर दी।
 
वह पूछने लगे कि मैं कहां जा रही हूं, कहां से हूं, क्या करती हूं...फिर उन्होंने पूछा, 'आपके पति क्या करते हैं?' मैंने तो उन्हें यह भी नहीं बताया था कि मेरी शादी हुई है या नहीं। मुझे बुरा लगा- लेकिन उन्हें इससे कोई मतलब नहीं था कि मैं पत्रकार हूं और काम के सिलसिले में यात्रा कर रही हूं।
 
एक उत्सुक सवाल : उनके लिए मैं सिर्फ एक महिला थी और भारत के पितृसत्तात्मक समाज में अगर महिला किसी की बेटी, बहन या बीवी न हो तो वह बेमेल मानी जाती है। यह पहली बार नहीं था और न ही आखिरी बार कि मुझसे यह सवाल पूछा गया हो। मेरी बहुत-सी दोस्तों की शिकायत है कि कुछ ही मिनट पहले मिले लोग भी अक्सर यह सवाल करते हैं।
 
इसलिए मैंने सोचा कि दिल्ली के आदमियों को टोककर उनसे यह सवाल पूछूं, 'आपकी बीवी क्या करती है?'
यह पूरी तरह अवैज्ञानिक प्रयोग था जो महज उत्सुकता और शायद कुछ अति-संवेदनशीलता की उपज थी। लेकिन मैं यह देखकर आश्चर्यचकित रह गई कि कितने सारे आदमी इस सवाल का जवाब देने को तैयार हो गए। जिस भी आदमी से मैंने बात की उसने कहा कि उनसे यह सवाल कभी नहीं पूछा गया है। लेकिन ज्यादातर ने अपनी बीवियों के बारे में खुलकर बात की- लगाव, आदर और परेशानी के मिले-जुले भाव के साथ।
 
'पहले किसी ने नहीं पूछा' : 27 साल के मोहम्मद मोहसिन ने शर्माते हुए मुस्कुराकर कहा कि उनकी अभी शादी नहीं हुई है। वह कहते हैं कि उनसे पहले 'बहुत से लोगों ने बहुत से सवाल पूछे हैं' लेकिन 'कभी भी किसी ने यह सवाल नहीं पूछा।'
मेरे पूछने पर उन्होंने कहा कि वह 'गुस्सा नहीं' है बस 'थोड़ा अटपटा लग रहा है।' वह कहते हैं, 'पहले व्यापार जम जाए उसके बाद मैं शादी करने की सोचूंगा।'
 
'घर का ख्याल रखती है' : ऑटो रिक्शा ड्राइवर संदीप यादव कहते हैं, 'मेरी बीवी घर, जमीन और जानवरों की देखभाल करती है।' उत्तर प्रदेश के रहने वाले 53 वर्षीय संदीप पिछले आठ साल से दिल्ली में काम कर रहे हैं।
वह बताते हैं कि उनकी बीवी गांव में रहती हैं और 'चार बच्चों, तीन गायों, एक भैंस और एक बछड़े का ख्‍याल रखती हैं।' संदीव यादव को मेरी जरूरत से ज्यादा पूछताछ से कोई दिक्कत नहीं हुई।
 
वह कहते हैं, 'आपने मुझसे एक सवाल पूछा और मैंने उसका जवाब दे दिया। इसमें क्या बड़ी बात है। मेरी बीवी गांव में है, आप वहां जाकर उसे किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा सकते। मैं नाराज क्यों होऊं?'
 
'मेरी शादी नहीं हुई है!' : मनोज सिंह राठौर 28 साल के हैं और वह कहते हैं कि शादी करने के लिए 'अभी उम्र ही क्या हुई है।' वह कहते हैं, 'मेरे परिवार वाले हमेशा मुझसे पूछते रहते हैं कि मैं शादी कब करूंगा और मैं उन्हें कहता हूं, जब मैं तैयार हो जाऊंगा।'
राठौर कहते हैं कि लोग महिलाओं से उनके पति के बारे में इसलिए पूछते हैं क्योकिं भारतीय 'हंसमुख, दोस्ताना लोग होते हैं।' 'वह बस आपसे जुड़ने की कोशिश कर रहे होते हैं।'
 
 

'मैं नहीं चाहता कोई पूछे' : ध्रुव खोसला कहते हैं कि वह कभी निजी सवाल नहीं पूछते क्योंकि 'मैं नहीं चाहता कि कोई मुझसे निजी सवाल पूछे।'
एक इंजीनियरिंग फर्म में मैनेजर 31 वर्षीय ध्रुव कहते हैं कि भारत में लोग दूसरों के मामलों में दखल इसलिए देते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि 'अगर आपकी उम्र 20 साल हो गई है तो आपकी शादी हो जानी चाहिए।' लेकिन वह कहते हैं कि पुरानी पीढ़ी के लोग ही ऐसे सवाल पूछते हैं, उनकी पीढ़ी के लोग अलग हैं।
 
वह बताते हैं, 'मैं तलाकशुदा हूं। मेरे ज्यादातर दोस्त और मेरी बड़ी बहन अविवाहित हैं। हमसे अक्सर पूछा जाता है कि हमारी शादी हुई है या नहीं।' 'अपरिचित लोगों को यह सवाल नहीं पूछना चाहिए, बुरा लगता है।'
क्या कभी उन्हें लगा कि किसी को मार दें? 'हां', उन्होंने जवाब दिया।
 
'महिला की तो शादी होनी ही चाहिए' : जगदीश सिंह कैरा कहते हैं कि 'यह सन्नाटा तोड़ने वाला सवाल है।' और 'इतना भी निजी नहीं है कि इससे चिढ़ा जाए।' उनकी बीवी कॉलेज छात्रा हैं और वह कहते हैं कि अक्सर उनके दोस्त और परिवार के सदस्य पूछते हैं कि उनकी शादी हुई है या नहीं। हालांकि कोई यह नहीं पूछता कि उनकी बीवी क्या करती है?
वह कहते हैं, 'भारत में महिलाओं से उनके पति के बारे में सवाल इसलिए पूछे जाते हैं कि क्योंकि यहां लोगों को लगता है कि महिला को तो शादीशुदा होना ही चाहिए। भारतीय यह कल्पना ही नहीं कर सकते कि महिला की शादी न हुई हो।'
 
'बुरा लगता है' : इंजीनियर अनुभव राज की उम्र 30 साल है और वह अविवाहित हैं। चिढ़े हुए नजर आ रहे अनुभव पूछते हैं, 'आप मुझसे यह सवाल क्यों पूछ रही हैं।' जब मैंने उन्हें वजह बताई तो उन्होंने कहा, 'जब आपने मुझसे यह सवाल पूछा तो शुरुआत में मैं थोड़ा चिढ़ गया। लेकिन फिर मैंने सोचा कि यह सवाल अजीब भी नहीं है।'
 
'अगर आप अपनी बीवी को चाहते हैं...' : प्रभु मिश्रा बताते हैं, 'मेरी बीवी एक बुटीक चलाती हैं जहां से वह अपने डिजाइन किए कपड़े बेचती हैं।' वह यह भी कहते हैं, 'आपसे निजी जानकारी साझा करने में कोई दिक्कत नहीं है', हालांकि मैं इसे किसी और से साझा नहीं करूंगा।'

 
 
उनका मानना है कि कोई ऐसे सवाल से बुरा क्यों मानेगा इसकी खास वजह है। वह कहते हैं, 'अगर आपकी बीवी सफल हो तो आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मुझे अपनी बीवी के बारे में बात करने में अच्छा लगता है क्योंकि वह अपने काम में सफल है। मुझे उस पर गर्व है।'
 
प्रभु कहते हैं कि उनसे उनकी बीवी के काम के बारे में कभी सवाल नहीं पूछा गया और बताते हैं कि 'उनकी बीवी से हमेशा उनके बारे में सवाल पूछे जाते हैं।'
 
वह कहते हैं, 'लेकिन मुझे लगता है कि उसे बुरा नहीं लगता। मुझे लगता है कि अगर मैं सफल नहीं होता तो वह उसे बुरा लगता। मेरे खयाल से लोग अपनी बीवी (या पति) के बारे में बात करना तब पसंद नहीं करते जब उनकी शादी में खटास हो।'
 
'आदमी पूछ सकते हैं' : जब मैंने दिल्ली मेट्रो में अपने साथ बैठे डॉक्टर विजय गोयल से यह सवाल किया तो वह नाराज से दिखे लेकिन फिर हमसे बात करने को तैयार हो गए। उन्होंने कहा, 'आप हैं कौन? मुझसे यह सवाल क्यों पूछ रही हैं? आपको मुझसे यह सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है।'
जब मैंने उनसे कहा कि मुझसे यह सवाल कई बार पूछा जा चुका है तो उन्होंने कहा, 'अगर कोई आदमी आपसे आधे घंटे तक बात कर रहा हो तो उसके बाद वह यह सवाल पूछ सकता है।'