शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. apple record cash
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 जुलाई 2015 (11:48 IST)

ऐपल के पास कई देशों की जीडीपी से अधिक नकदी

ऐपल के पास कई देशों की जीडीपी से अधिक नकदी - apple record cash
विश्व की नंबर एक आईटी कंपनी ऐपल के पास भूटान और लाइबेरिया जैसे देशों की कुल जीडीपी से भी अधिक नकदी है। अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे घोषित करने के बाद ऐपल के शेयर बुधवार को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर लुढ़क गए। ऐसा नहीं है कि नतीजे खराब रहे हों।
कंपनी ने तिमाही में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 35 प्रतिशत अधिक आईफोन बेचे, लेकिन विश्लेषकों को जितने आईफोन बिकने की उम्मीद थी, ये उस उम्मीद पर खरे नहीं उतरे।

शेयर बाजार में कंपनी ने कुछ ही मिनटों के भीतर करीब पांच प्रतिशत लुढ़क गए और कंपनी की मार्केटकैप 4000 करोड़ डॉलर घट गई।
 
सबसे ज्यादा नकदी वाली कंपनी : बावजूद इसके कंपनी की बैलेंसशीट में 20,300 करोड़ डॉलर की नकदी दिखाई गई है और 200 बिलियन डॉलर कैश रखने का आंकड़ा रखने वाली यह दुनिया की पहली कंपनी है।
 
ऐपल की बैंलेंसशीट में नकदी का ये आंकड़ा कई देशों के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) से भी अधिक है। 1 जुलाई 2015 को जारी वर्ल्ड बैंक के आंकड़ों के अनुसार लाइबेरिया की जीडीपी 202.7 बिलियन डॉलर थी और रैंकिंग के लिहाज से यह दुनिया में 168वीं पायदान पर था।
इसके अलावा ऐपल के पास भूटान, जिबोती, सेंट लूसिया, एंटीगा और बारबुडा, ग्रेनाडा, टोंगा जैसे देशों की जीडीपी से अधिक नकदी है। वर्ल्ड बैंक द्वारा जारी रैंकिग में 168वीं पायदान से 194वीं पायदान के देशों की जीडीपी ऐपल के पास मौजूदा नकदी से कम है।