शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. AK-47, Kalashnikov Concern, rifle
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 दिसंबर 2014 (15:32 IST)

एके-47 अब नई अदा से लेगी जान

एके-47 अब नई अदा से लेगी जान - AK-47, Kalashnikov Concern, rifle
राइफ़ल के रूसी निर्माता कलाशनिकोव कंसर्न ने मास्को में हुए एक शानदार समारोह में नया लुक और लोगो को पेश किया। नए लोगो में कंपनी ने अपने नाम के शर्ट टर्म 'के' और 'सी' का इस्तेमाल किया है।

'रसिया टुडे' वेबसाइट के मुताबिक निर्माता ने राइफ़ल पर दो वाक्य लिखे हुए हैं। पहला अंग्रेजी में- 'शांति की सुरक्षा' और दूसरा रूसी भाषा में 'शांति का हथियार'।

कलाशनिकोव यानी एके-47 को दुनिया का सबसे चिर-परिचित और मारक हथियार माना जाता है। अनुमान है कि दुनिया भर में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा कलाशनिकोव रायफ़ल बिक चुके हैं। एके-47 रायफ़ल बनाने वाले पूर्व सोवियत संघ के जनरल मिख़ाइल कलाशनिकोव की पिछले साल 94 वर्ष की उमर में मौत हो गई थी।

निर्यात पर सबसे ज्यादा निर्भर रहने वाली कलाशनिकोव निर्माता कंपनी फिलहाल यूक्रेन संघर्ष में रूस की भूमिका के कारण लगाए गए पश्चिमी देशों के आर्थिक प्रतिबंधों के दायरे में है।

मारक हथियार : मास्को के एक समारोह में पेश की गई आधुनिक बंदूक की कीमत न केवल पहले से कम है बल्कि इसका निर्माण और रख-रखाव भी आसान है। माना जा रहा है कि इससे पहले से एशिया और अफ्रीका में सरकारी सेना और गुरिल्ला फौज में मशहूर इस रायफ़ल को और पसंद किया जाएगा।

कलाशनिकोव कंसर्न ने बताया कि उसने पिछले साल की तुलना में इस साल दोगुनी संख्या में यानी कि 140,000 बंदूकें बेचीं। कलाशनिकोव के सीईओ एलेक्सी क्रिवोरुचको बताते हैं कि रायफ़ल को नए और आधुनिक रंग-रूप में पेश करने के पीछे कंपनी का मकसद साल 2020 तक इसकी बिक्री सलाना 300,000 करने की है।