1. सामयिक
  2. »
  3. बीबीसी हिंदी
  4. »
  5. बीबीसी समाचार
Written By भाषा
Last Modified: शनिवार, 27 मार्च 2010 (14:41 IST)

दाखिले पर मौसम का असर

रॉयल इकॉनॉमिक सोसाइटी
BBC
रॉयल इकॉनॉमिक सोसाइटी में प्रकाशित एक शोध में कहा गया है कि बादल से घिरे मौसम में जो छात्र विश्वविद्यालय के ओपेन डे में हिस्सा लेते हैं उनकी वहाँ दाखिला लेने की इच्छा बढ़ जाती है।

ये शोध अमेरिका के एक विश्वविद्यालय में करीब 1200 विद्यार्थियों के प्रार्थनापत्रों के आधार पर किया गया है।

पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय में मनोवैज्ञानिक डॉक्टर सिमोनसोन का कहना है कि इस सर्वेक्षण में यह देखना था कि विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की पसंद या नापसंद पर मौसम का कितना असर पड़ता है।

इस सर्वेक्षण में पाया गया कि समान्य दिनों की तुलना में बादल से घिरे दिनों में दाखिला में नौ फीसदी की बढ़ोतरी हो गई।

इस शोध से ये भी पता चलता है कि क्यों खराब मौसम में विद्यार्थी घर पर रहकर अपना होमवर्क पूरा करते हैं।

मनोवैज्ञानिक एलेक्जैंडर गार्डनर का मानना है कि निर्णय लेने में मौसम का असर हो सकता है लेकिन ये हवा में मौजूद इलेक्ट्रिक चार्ज की वजह होता होगा।

उनका कहना है, 'मैं नहीं मानता हूँ कि बादल से घिरे मौसम के कारण विश्वविद्यालय में विद्यार्थी दाखिला लेते होंगे। वे लोग वहाँ की सुविधाओं को देखकर दाखिला लेते होंगे।'

एक और मनोवैज्ञानिक कैरी कूपर का कहना है कि विद्यार्थियों की पसंद और नापसंद के कई कारण होते हैं।