शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Tata Motors Zest Premio
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 5 मार्च 2018 (15:50 IST)

टाटा मोटर्स ने उतारा 'जेस्ट प्रीमियो' का स्पेशल एडिशन

टाटा मोटर्स ने उतारा 'जेस्ट प्रीमियो' का स्पेशल एडिशन - Tata Motors Zest Premio
नई दिल्ली। अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी जेस्ट कार का स्पेशल एडिशन 'जेस्ट प्रीमियो' सोमवार को भारतीय बाजार में पेश किया है। इसके डीजल वर्जन की शुरुआती कीमत (दिल्ली एक्स शोरूम) 7.53 लाख रुपए है।


कंपनी ने सोमवार को बताया कि जेस्ट प्रीमियो टाटा मोटर्स के सभी आउटलेट पर 1 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध है। कॉम्पैक्ट सेडान श्रेणी में जारी तेजी को देखते हुए कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए 13 नई खूबियों के साथ पेश किया है।

इसमें ग्लॉसी ब्लैक कलर में ड्यूल टोन रूफ, पियानो ब्लैक आउटसाइड मिरर और इंटीरियर में डैशबोर्ड पर टैन फिनिश्ड मिड पैड है। प्रीमियो एडिशन 2 एक्सटिरियर कलर टिटैनियम ग्रे और प्लेटिनम सिल्वर में उपलब्ध है। जेस्ट के इंजन की बात करें तो यह कार 1.3 लीटर, 4 सिलेंडर, बीएस 4 क्वाड्राजेट, टर्बोडीजल से लैस है, जो 70 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें एक 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। (वार्ता)