• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Suzuki Gixxer launched
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 सितम्बर 2014 (17:35 IST)

सुजुकी ने पेश की 150 सीसी की गिक्सर बाइक

सुजुकी मोटरसाइकल
नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर 150 सीसी की मोटरसाइकल गिक्सर पेश की। दिल्ली शो-रूम में इसकी कीमत 72,199 रुपए है। कंपनी ने अगले तीन साल में युवाओं के बीच लोकप्रिय होने के साथ देश की 3 सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनियों में शामिल होने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी के कार्यकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) अतुल गुप्ता ने कहा कि युवाओं के लिए मोटरसाइकल बनाने के खंड में यह हमारा पहला साल है। स्कूटर के अलावा कंपनी की यह मोटरसाइकल गिक्सर, बाजार में कंपनी की स्थिति बदल देगी।

उन्होंने बताया कि कंपनी ने इस मोटरसाइकल को पेश करने के शुरुआती छ: माह में करीब 50,000 मोटरसाइकलें बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया है। गुप्ता ने बताया कि देश में एक माह के दौरान 150 सीसी की करीब 70,000 मोटरसाइकलें बिकती हैं। कंपनी की निगाह इस खंड की 10 फीसद बाजार हिस्सेदारी हासिल करने पर है। (भाषा)

वेबदुनिया हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें। ख़बरें पढ़ने और राय देने के लिए हमारे फेसबुक पन्ने और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।