शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Royal Enfield Continental GT 750
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 जनवरी 2018 (11:11 IST)

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 750, भारतीय बाजार में मचा देगी धूम

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 750, भारतीय बाजार में मचा देगी धूम - Royal Enfield Continental GT 750
युवाओं की चहेती बाइक, बुलेट बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी मौजूदा 535 सीसी की बाइक कॉन्टिनेंटल जीटी का 750 सीसी वैरिएंट लाने की तैयारी में लगी हुई है। नई रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 750 प्रसिद्ध अमेरिकी कंपनी हार्ले डैविडसन की स्ट्रीट 750 को टक्कर देती नजर आएगी।

कॉन्टिनेंटल जीटी 750 की डिजाइन काफी हद तक इसके मौजूदा 535 सीसी वैरिएंट से प्रेरित है। इसे पुराने लहजे में नई रेसिंग डिजाइन देते हुए तैयार किया गया है। कॉन्टिनेंटल जीटी 750 में गोल हेडलैंप के साथ दो एनालॉग इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले है, जो इसे एक शानदार लुक देने का काम करता है।

मौजूदा 535 सीसी वैरिएंट से अलग इसमें बेहद दमदार नजर आने वाला लंबा एवं अधिक क्षमता का फ्यूल टैंक दिया जा सकता है। रॉयल एनफील्ड की यह बाइक दो एग्जॉस्ट पाइप के साथ बेहद शानदार आती है। इसके अलावा गाड़ी का आकार एवं टेललाइट समेत अन्य डिजाइन फीचर्स 535 सीसी वैरिएंट की तरह ही हो सकते हैं। यदि इस गाड़ी की ताकत के बारे में बात करें तो इसमें 750 सीसी का बेहद दमदार ट्विन सिलिंडर, लिक्विड कूल इंजन मौजूद है।

यह ताकतवर इंजन हार्ले की स्ट्रीट 750 के द्वारा पैदा की जाने वाली 47 बीएचपी की अधिकतम ताकत के मुकाबले 50 बीएचपी की अधिकतम ताकत पैदा कर सकता है। अपने 535 सीसी वैरिएंट की तरह इसमें भी सुरक्षा व बेहतर नियंत्रण के लिए डुअल डिस्क ब्रेक मौजूद हैं। रॉयल एनफील्ड की 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्स वाली यह ताकतवर बाइक साल 2018 के मध्य तक बाजार में उतारी जा सकती है। इसकी कीमत 3 लाख रुपए के आसपास रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
आईपीएल अब स्वच्छ मनोरंजन नहीं रहा...