सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti Wagon R Maruti Suzuki India
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (21:48 IST)

मारुति वैगन आर की बिक्री 20 लाख आंकड़े के पार

मारुति वैगन आर की बिक्री 20 लाख आंकड़े के पार - Maruti Wagon R Maruti Suzuki India
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की लोकप्रिय कार वैगन आर की कुल बिक्री पिछले 18 साल में 20 लाख के आंकड़े को पार कर गई  है। कंपनी ने काम्पैक हैचबैक कार को 1999 में पेश किया था।
 
मारुति 800 और अल्टो के बाद यह तीसरा मॉडल है जिसने यह लक्ष्य हासिल किया है। अठारह साल  पहले पेश वैगन आर पिछले 10 साल से देश में सर्वाधिक बिकने वाली शीर्ष पांच कारों में शामिल है। इस मॉडल की कुल बिक्री 2011 में 10 लाख पहुंची थी। हालांकि अन्य 10 लाख कार की बिक्री केवल 79 महीने में हुई।
 
मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) आर एस कलसी ने एक  बयान में कहा, शुरुआत से वैगन आर अपने समकक्ष कारों से आगे रही। बैठने की आरामदायक  व्यवस्था, ईंधन दक्षता, चलाने में आनंददायक होने के कारण यह एक लोकप्रिय विकल्प बना। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दाऊद के भाई पर ईडी का शिकंजा