शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti Swift Extende
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 सितम्बर 2015 (14:34 IST)

मारुति की यह कार देगी 48 किमी का माइलेज

मारुति की यह कार देगी 48 किमी का माइलेज - Maruti Swift Extende
पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए भारतीय कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही स्विफ्ट का हाइब्रिड वेरिएंट लांच कर सकती है। खबरों के अनुसार इस कंपनी का नाम रेंज एक्सटेंडर दिया गया है। मारुति सुजुकी ने इस कार का निर्माण एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर भारत सरकार के लिए शुरू किया था, जबकि अब कंपनी इसे बाजार में लोगों  के लिए भी लांच करने की तैयारी में है।


एक इवेंट के दौरान ही मारुति स्विफ्ट रेंज एक्सटेंडर (हाइब्रिड मॉडल) को भी दिखाया गया था। कंपनी अधिकारियों ने उस समय कहा था कि स्कीम और उस पर मिलने वाली राहत के बारे में सरकार की तरफ से स्पष्टता आने के बाद ही वे हाइब्रिड मॉडल्स को डेवलप करेंगे। 
 
कंपनी का इस कार को लेकर यह दावा है कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड 48.2 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देगी, जो की फ़िलहाल बाजार में उपलब्ध अन्य गाड़ियों के मुकाबले कही ज्यादा है। हालांकि कंपनी ने इसकी लांचिंग की तारीख की घोषणा नहीं की है। 
अगले पन्ने पर, ये होंगे खास फीचर्स... 
 

कैसा है इंजन :  मारुति स्विफ्ट रेंज एक्सटेंडर सीरीज हाइब्रिड, पैरलल हाइब्रिड और ऑल इलेक्ट्रिक मॉडल में बाजार में उतारी जाएगी। कार में 658सीसी, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जिसे परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर से जोडा गया है। कंपनी का दावा है कि कार का माइलेज 48.2 किमी/लीटर तक होगा। इसके अलावा कार की इलेक्ट्रिक ड्राइविंग रेंज 25.5 किमी तक की होगी। 
ये हैं बेहतरीन फीचर्स : स्विफ्ट रेंज एक्सटेंडर का वजन 1,600 किलोग्राम है और इसकी लिथियम-आयन बैटरी को 200 वी के शॉकेट से पूरी तरह चार्ज होने में तकरीबन 1.5 घंटे लगते हैं। कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, रिमोट कीलेस एंट्री और रियर डिस्क ब्रेक्स जैसी सुविधाएं भी हैं।