शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti Swift Alto Hatchback Car
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 मई 2017 (20:02 IST)

मारुति स्विफ्ट ने ऑल्टो को पीछे छोड़ा

मारुति स्विफ्ट ने ऑल्टो को पीछे छोड़ा - Maruti Swift Alto Hatchback Car
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ही हैचबैक स्विफ्ट अप्रैल महीने में घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला कार मॉडल रहा है। स्विफ्ट ने मारुति की ही ऑल्टो को पीछे छोड़ दिया है। घरेलू बाजार में यात्री कार बाजार में मारति का दबदबा कायम है। सबसे अधिक बिकने वाले 10 कार मॉडलों में से सात मारुति के बेड़े से ही हैं। शेष तीन कारें देश की एक अन्य प्रमुख कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लि. की हैं।
 
वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में स्विफ्ट की बिक्री 23,802 इकाई की रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में इस वाहन की बिक्री 15,661 इकाइयों की रही थी। यानी स्विफ्ट की बिक्री में 51.98 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। लंबे समय से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही ऑल्टो दूसरे स्थान पर आ गई है। समीक्षाधीन महीने में ऑल्टो की बिक्री 22,549 इकाइयों की रही, जो पिछले साल के समान महीने के 16,583 के आंकड़े से 35.97 प्रतिशत अधिक है।
 
अप्रैल 2016 में ऑल्टो पहले नंबर पर थी, जबकि स्विफ्ट दूसरे स्थान पर। तीसरे नंबर पर भी मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो 17,530 इकाइयों की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही। पिछले साल बलेनो 9,562 के आंकड़े के साथ आठवें स्थान पर थी। मारुति की वैगन आर 16,348 इकाइयों के साथ चौथे नंबर रही। पिछले साल यह 15,323 इकाइयों के साथ तीसरे स्थान पर थी।
 
हुंदै मोटर की प्रीमियम हैचबैक इलीट आई20 पांचवें स्थान पर कायम रही है। माह के दौरान आई20 की 12,668 इकाइयों की बिक्री हुई। पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 11,147 इकाई का था। इसी कंपनी की ग्रैंड आई10 12,001 इकाइयों के साथ छठे स्थान पर रही। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने इस मॉडल की 9,840 इकाइयां बेची थीं।
 
मारति की विटारा ब्रेजा 10,653 इकाई के साथ सातवें स्थान पर और हुंदै की क्रेटा 9,213 इकाई के साथ आठवें स्थान पर रही। मारुति सुजुकी की टैक्सी खंड की डिजायर टूर 8,606 इकाइयों के साथ नौवां सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रही। सेलेरियो हैचबैक 8,425 इकाइयों के आंकड़े के साथ दसवें स्थान पर रही। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अयोध्या विवाद मामले की सुनवाई 24 मई को