बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti Swift
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018 (17:50 IST)

ऑटो एक्सपो 2018 : मारुति ने उतारा स्विफ्ट का नया अवतार

ऑटो एक्सपो 2018 : मारुति ने उतारा स्विफ्ट का नया अवतार - Maruti Swift
ग्रेटर नोएडा। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने आज यहां ऑटो एक्सपो में लोकप्रिय हैचबैक स्विफ्ट का नया संस्करण पेश किया। इसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए से 8.29 लाख रुपए तक है।

सुजुकी की पांचवीं पीढ़ी के मंच हर्टेक्ट पर आधारित इस संस्करण की बुकिंग पिछले सप्ताह शुरू हुई थी। यह मॉडल पेट्रोल एवं डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध है। पेट्रोल संस्करण में 1.2 लीटर का इंजन है जबकि डीजल वाले में 1.3 लीटर का इंजन है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिचि आयुकावा ने इस मौके पर कहा कि कंपनी ने पिछले कुछ साल से बदलाव के सिद्धांत के तहत काम किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय उपभोक्ता तेजी से बदल रहे हैं। इसके अनुरूप हमारा लक्ष्य उनकी बदलती जरूरतों के अनुकूल उत्पाद, प्रौद्योगिकी तथा अनुभव मुहैया कराना है। 

उन्होंने कहा कि यह पहली बार हुआ है जब स्विफ्ट में लोकप्रिय 2-पैडल प्रौद्योगिकी ऑटो गियर शिफ्ट का इस्तेमाल किया गया है। स्विफ्ट का इस नए संस्करण में डुअल एयर बैग, एंटी ब्रेक सिस्टम और ईबीडी जैसे सुरक्षा फीचर दिए गए हैं। सुजुकी ने इस नए संस्करण के विकास पर करीब 800 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। वर्ष 2005 में भारत में पेश किए जाने के बाद 18 लाख से अधिक स्विफ्ट कारें बेची जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
राफेल सौदे पर अरुण जेटली का राहुल गांधी पर ‍हमला