सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti Swift Car Manufacturer Maruti Suzuki Auto Expo 2018
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 जनवरी 2018 (12:44 IST)

मारुति की ये कारें नजर आएंगी नए अवतार में

मारुति की ये कारें नजर आएंगी नए अवतार में - Maruti Swift Car Manufacturer Maruti Suzuki Auto Expo 2018
नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया आने वाले 12-18 महीनों में चार कारें लांच करेगी। बीते पांच सालों से बिक्री में कायम वृद्धि के दहाई आंकड़े को बरकरार रखने के लिए कंपनी ने यह योजना बनाई है। खबरों के अनुसार नई स्विफ्ट के अलावा कंपनी आने वाले महीनों में अपनी मिड-साइज सिडॉन सियाज तथा मल्टी पर्पस व्हीकल अर्टिगा का नया रिफ्रेश वर्जन भी उतारेगी। 9 से 14 फरवरी को आयोजित हो रहे ऑटो एक्सपो में मारुति अपने लोकप्रिय हैचबैक स्विफ्ट का ऑल-न्यू वर्जन लाएगी। इसके फीचर्स की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर आ चुकी है।
 
कितना दमदार नई स्विफ्ट का इंजन : नई स्विफ्ट के में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,000 Rpm पर 83 पीएस का पावर और 4,200 Rpm पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई स्विफ्ट डीजल मॉडल में 1.3 लीटर का मल्टीजेट इंजन लगाया गया है। यह इंजन 2,000 Rpm पर 190 Nm टॉर्क जेनरेट करने के साथ ही 4,000 Rpm पर 75 पीएस पावर देता है। पेट्रोल और डीजल इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इनमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी है जो कि चुनिंदा वेरिएंट पर ही मिलेगा। 
 
नई स्विफ्ट में हैं ये फीचर्स : मारुति सुजुकी ने आखिरकार अपनी नई थर्ड जेनरेशन स्विफ्ट के भारतीय मॉडल को लांच कर दिया है। मारुति ने अपनी नई स्विफ्ट को कई बदलावों के साथ लॉन्च किया है। मारुति की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस बारे में अपडेट कर दिया गया है। मारुति स्विफ्ट के इस नए मॉडल को नोएडा में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो 2018 में लांच करेगी। 
 
बाजार में मारुति की तरफ से इसके कुल 12 वेरिएंट मिलेंगे। इस बार स्विफ्ट का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाला मॉडल भी मिलेगा। कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में ही मिलेगी। नई स्विफ्ट को कंपनी के लेटेस्ट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसका व्हीलबेस 20 एमएम का है। पहले के मुकाबले कार का वजन 85 किलो तक कम हो गया है। वजन कम होने से नए मॉडल का माइलेज भी बेहतर होने की उम्मीद है। कंपनी ने नई स्विफ्ट के माइलेज के बारे में दावा किया है कि यह 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। 
ये भी पढ़ें
Bajaj pulsar 400 : बजाज की इस दमदार बाइक से बढ़ जाएगी आपकी पल्स