बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti Ciaz
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 सितम्बर 2015 (17:41 IST)

आई मारुति की सबसे शानदार कार

आई मारुति की सबसे शानदार कार - Maruti Ciaz
कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने सेडान सियाज का हाइब्रिड डीजल मॉडल सियाज एसएचवीएस पेश किया। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 8.23 लाख से 10 लाख 70 हजार 500 रुपए तक है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अंबुज शर्मा की उपस्थिति में यहां सियाज एसएचवीएस को पेश करते हुए कहा कि यह कार ग्राहकों और पर्यावरण दोनों के लिए बेहतर है। 
अगले पन्ने पर, ये हैं खास फीचर्स...
 

कंपनी ने एक साल पहले (अक्टूबर 2014) सियाज को उतारा था और यह मॉडल देश तथा विदेशों में काफी लोकप्रिय हो रहा है। एक साल के भीतर कंपनी इस मॉडल की 60 हजार कारें बेच चुकी है।
उन्होंने इसके देश का पहला स्मार्ट हाइब्रिड डीजल वाहन होने का दावा करते हुए कहा कि 1300 सीसी (1.3 लीटर) डीडीआईएस 200 ईंजन वाली यह कार 28.09 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। 
 
कंपनी का दावा है कि अपने वर्ग में यह सबसे ईंधन किफायती वाहन है। उन्होंने कहा कि पांच मैनुअल गियर (ट्रांसमिशन) वाली यह कार 13.2 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

सियाम की यह कार 1300 सीसी के डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगी। इसमें एक स्टार्टर जेनरेटर और एक उन्नत व उच्च क्षमता वाली बैटरी का उपयोग किया गया है जो एक्सिलरेटर छोड़ते या ब्रेक लगाते समय पैदा हुई ऊर्जा को स्टोर करती है और एक्सिलरेटर दबाते समय एक इलेक्ट्रिक मोटर को उर्जा देती है जिससे कार का माइलेज बढ़ जाता है।